Bonus Share: सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया) अपने शेयरहोल्डर्स को 1:5 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 5 शेयरों पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।
कंपनी ने बोनस शेयर बांटने का ऐलान 20 नवंबर 2024 को किया था। शुक्रवार, 27 दिसंबर को बीएसई पर शेयर की कीमत 5 प्रतिशत बढ़त के साथ अपर सर्किट में 1352.80 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 450 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
5 साल में Ceenik Exports शेयर से 19853 प्रतिशत रिटर्न
सीनिक एक्सपोर्ट्स का शेयर एक मल्टीबैगर है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर की कीमत 1177 प्रतिशत, 2 साल में 5872 प्रतिशत और 5 साल में लगभग 19853 प्रतिशत मजबूत हुई है। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो निवेश लगभग 1 करोड़ रुपये हो गया होगा। इसी तरह केवल एक साल में शेयर ने 1 लाख रुपये को 12 लाख रुपये से ज्यादा में तब्दील कर दिया है।
कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 64.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। केवल 6 महीनों में सीनिक एक्सपोर्ट्स का शेयर 90 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 5 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
बीएसई पर मौजूद डेटा की मानें तो सीनिक एक्सपोर्ट्स का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 4.29 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल-जून 2024 में यह 3.81 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 57 लाख रुपये दर्ज किया गया। रेवेन्यू की डिटेल निल शो हो रही हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।