जनवरी सीरीज के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। वीकली आधार पर देखें तो 27 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 0.96 फीसदी और सेंसेक्स 0.84 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। ऐसे में आगे बाजार के आउटलुक और डीएसपी बैंकिंग और फाइनेंस सर्विसेस फंड (DSP Banking & Fin Services Fund) की स्ट्रैट्रेजी पर बात करते हुए DSP Mutual Fund के फंड मैनेजर Dhaval Gada ने कहा कि 2024 में बाजार का सफर उतार चढ़ाव भरा रहा। निफ्टी ने सालाना आधार पर 13% का रिटर्न दिया और इस साल सेक्टर में रोटेशन काफी हुआ । पहले 6 महीने में अच्छी वेल्थ क्रिएशन दिखी। साइक्लिकल, इंडस्ट्रियल सेक्टर में तेजी आई। आखिरी 6 महीने में उतार-चढ़ाव रहा। यूटिलिटीज, टेलीकॉम सेक्टर में बढ़त देखी और मिड, स्मॉलकैप में अच्छा रिटर्न रहा।
उन्होंने आगे कहा कि 2025 में बाजार में थोड़ी वोलैटिलिटी संभव है। नए साल में 9% अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है। 2025 में साल 2024 जैसे रिर्टन की उम्मीद है। पोर्टफोलियो में अलग-अलग कैटेगरी रखें। लार्ज और स्मॉलकैप का कॉम्बिनेशन रखें । 2025 में जियोपॉलिटिकल टेंशन का रिस्क, घरेलू अर्थव्यवस्था की कमजोरी पड़ा रिस्क फैक्टर होगा। सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। साल 2025 में 7% GDP की उम्मीद है।
एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेक्टर में मांग को लेकर चैलेंजेस है । सेक्टर में अर्निंग स्टेबिलिटी नहीं आई । मांग और बिजनेस मॉडल को लेकर समस्या है ।
इस सेक्टर में मार्केट रिटर्न अच्छा
वहीं फार्मा सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि US की फार्मा कपनियों में अच्छी रिकवरी रही जबकि घरेलू बिजनेस भी स्टेबल है, ग्रोथ भी अच्छी रही। इस सेक्टर में मार्केट रिटर्न अच्छा रहा। बहुत ज्यादा बेयरिश भी नहीं, बुलिश भी नहीं है। सेक्टर में रिजनेबल वैल्युएशन हैं । एक्टिव मैनेजमेंट का सबसे बड़ा रोल है।
डीएसपी बैंकिंग और फाइनेंस सर्विसेस फंड पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फंड को 1 साल से ज्यादा समय हुआ। बैंक और NBFC में निवेश करता। बेहतर रिटर्न जनरेट करने की कोशिश करता है और फंड 20% से ज्यादा मार्केट कवर करता है। मल्टीपल थीम्स पर फोकस रहा। लंबे समय के लिए निवेश की सलाह दी है। डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है।
क्विक कॉमर्स पर आउटलुक? पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कंजम्पशन पैटर्न में बदलाव हुआ जबकि ग्रोथ काफी मजबूत है। अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद कम है। वोलैटिलिटी ज्यादा हो सकती है।
2025 में IPO मार्केट कैसा रहेगा? पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में रिटेल पार्टिसिपेशन स्ट्रक्चरल चेंज है। IPO लिस्टिंग की ग्रोथ में मोडरेशन संभव है। 2023 और 2024 की तरह रहने की उम्मीद है।
इंश्योरेस सेक्टर पर आउटलुक
इंश्योरेस में ज्यादा अंडरवेट नजर आ रहा है। दूसरे स्पेस में ज्यादा अपॉर्चुनिटी दिखी। अक्टूबर के बाद वैल्युएशन अच्छे रहे। लाइफ इंश्योरेंस में बिजनेस मॉडल अच्छे रहा जबकि आखिरी 2 महीने में अंडरवेट पॉजिशन तोड़ी है। लाइफ स्पेस में काफी बदलाव हुए। 3 साल में 7-8% CAGR रिटर्न दिया। इंश्योरेंस लंबी अवधि के लिए बड़ी अपॉर्चुनिटी है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।