Seshaasai Technologies IPO: मुंबई स्थित शेषासाई टेक्नोलोजिज ने पब्लिक इश्यू के जरिए फंड जुटाने का प्लान बनाया है। इसके लिए कंपनी ने 27 दिसंबर को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए। कंपनी में ब्लैकस्टोन इंडिया के पूर्व एग्जीक्यूटिव मैथ्यू साइरियाक के मालिकाना हक वाली फ्लोरिंट्री नेक्स्टेक का भी पैसा लगा है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर प्रज्ञन्यात प्रवीण लालवानी और गौतम संपतराज जैन की ओर से 78,74,015 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।
कंपनी मुख्य रूप से बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और बीमा (BFSI) इंडस्ट्री को पेमेंट, कम्युनिकेशन और फुलफिलमेंट, और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। यह IPO लॉन्च होने से पहले 120 करोड़ रुपये भी जुटा सकती है। अगर इस तरह का प्री-IPO प्लेसमेंट आता है तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज कम हो जाएगा।
Seshaasai Technologies में प्रमोटर्स के पास 95 प्रतिशत शेयर
प्रमोटर प्रज्ञन्यात प्रवीण लालवानी और गौतम संपतराज जैन के पास शेषासाई टेक्नोलोजिज में 47.5-47.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी Florintree Nextech LLP के पास है। इस साल 20 दिसंबर को प्रमोटर्स ने 339 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 5 प्रतिशत हिस्सेदारी या 73.8 लाख शेयर Florintree Nextech LLP को अलॉट किए थे। डील की कुल वैल्यू 250.21 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त वर्ष 2023-24 में शेषासाई टेक्नोलोजिज की भारत में क्रेडिट और डेबिट कार्ड इश्यूएंस में बाजार हिस्सेदारी 34.5 प्रतिशत थी। यह देश में चेक लीफ बनाने वाले सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स में शामिल है। वित्त वर्ष 2021-22 में यह 23.7 प्रतिशत थी। कंपनी का फिलहाल कोई लिस्टेड कॉम्पिटीटर नहीं है।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 195.3 करोड़ रुपये मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के विस्तार के लिए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे। 15 नवंबर, 2024 तक शेषासाई टेक्नोलोजिज पर कुल बकाया उधारी 327.2 करोड़ रुपये थी।
FY24 में मुनाफा 56% बढ़ा
पिछले वर्षों में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 में इसका शुद्ध मुनाफा 56.6 प्रतिशत बढ़कर 169.3 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 108 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 36 प्रतिशत बढ़कर 1,558.3 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में शेषासाई टेक्नोलोजिज का रेवेन्यू 360.5 करोड़ रुपये और मुनाफा 40.5 करोड़ रुपये रहा।