Power Stocks: पावर जेनरेशन कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) ने एक बड़ी डील की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी की यूनिट जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड (JSW Neo) ओ2 पावर पूलिंग पीटीई लिमिटेड (O2Power) से 12,468 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर 4,696 मेगावाट के रिन्युएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण करेगी. शुक्रवार (27 दिसंबर) को शेयर 1.87% की गिरावट के साथ 625.05 रुपये पर बंद हुआ.
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस लेन-देन में ओ2 पावर मिडको होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ओ2 एनर्जी एसजी प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण शामिल है. यह सौदा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के अप्रूवल और इस आकार के लेन-देन के लिए मानक अन्य मंजूरियों के अधीन है.
O2 Power के अधिग्रहण के लिए करार
बयान के अनुसार, JSW Energy की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी (JSW Neo) ने O2 Power से 4,696 मेगावाट रिन्युएबल एनर्जी (RE) प्लेटफॉर्म हासिल करने के लिए एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. O2 Power ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे ईक्यूटी इंफ्रास्ट्रक्चर और टेमासेक ने संयुक्त रूप से स्थापित किया है. इसमें कहा गया है कि नेट चालू परिसंपत्तियों के समायोजन के बाद इस लेनदेन का उद्यम वैल्युएशन लगभग 12,468 करोड़ रुपये (1.47 अरब डॉलर) है.
4,696 मेगावाट उत्पादन क्षमता
O2 Power एक रिन्युएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म है जिसकी क्षमता 4,696 मेगावाट है. इसमें 2,259 मेगावाट जून, 2025 तक चालू हो जाएगा, 1,463 मेगावाट वर्तमान में निर्माणाधीन है, और अतिरिक्त 974 मेगावाट ‘पाइपलाइन’ में है. सभी को जून, 2027 तक चालू करने की योजना है. इस प्लेटफॉर्म की मिश्रित औसत दर 3.37 रुपये प्रति किलोवाट घंटा है और इसका बाकी लाइफटाइम 23 वर्ष है. ये क्षमताएं देश के सात संसाधन संपन्न राज्यों में फैली हुई हैं. इस अधिग्रहण से कंपनी की उत्पादन क्षमता 23% बढ़कर 20,012 मेगावाट से 24,708 मेगावाट हो जाएगी.
जेएसडब्ल्यू एनर्जी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) शरद महेन्द्र ने बयान में कहा, यह ऐतिहासिक अधिग्रहण भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है.