IPOs This Week: 30 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में कम हलचल रहेगी। वजह, केवल 2 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें से 1 मेनबोर्ड सेगमेंट का है और दूसरा SME सेगमेंट का। इस साल मेनबोर्ड सेगमेंट में आखिरी IPO, Indo Farm Equipment का होगा। इसके अलावा पहले से खुले 2 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये दोनों ही पब्लिक इश्यू SME सेगमेंट के हैं। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल…
Technichem Organics IPO: 25.25 करोड़ रुपये का SME इश्यू 31 दिसंबर को खुलेगा और 2 जनवरी 2025 को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 रुपये है। शेयर BSE SME पर 7 जनवरी 2025 को लिस्ट होंगे।
Indo Farm Equipment IPO: इस इश्यू से कंपनी का इरादा 260.15 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO 31 दिसंबर को खुलेगा। प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 69 है। इश्यू की क्लोजिंग 2 जनवरी 2025 को होगी। शेयर BSE और NSE पर 7 जनवरी को लिस्ट होंगे।
पहले से खुले IPO
Anya Polytech IPO: 44.80 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 26 दिसंबर को खुला और 30 दिसंबर को बंद होगा। अभी तक यह 28.61 गुना भरा है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 13-14 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 10000 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयर NSE SME पर 2 जनवरी 2025 को लिस्ट होंगे।
Citichem India IPO: यह 27 दिसंबर को ओपन हुआ और क्लोजिंग 31 दिसंबर को होने वाली है। कंपनी 12.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू अभी तक 27.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बोली लगाने के लिए प्राइस 70 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 2000 शेयर है। IPO बंद होने के बाद शेयर BSE SME पर 3 जनवरी 2025 को लिस्ट होंगे।
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
नए सप्ताह में 30 दिसंबर को BSE, NSE पर Carraro India, Ventive Hospitality और Senores Pharmaceuticals के शेयरों की लिस्टिंग होगी। 31 दिसंबर को BSE, NSE पर Unimech Aerospace IPO लिस्ट होगा। 2 जनवरी 2025 को NSE SME पर Anya Polytech के शेयर लिस्ट होंगे। 3 जनवरी को BSE SME पर Citichem India के शेयरों की शुरुआत होगी।