Greaves Cotton Stock Price: डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में 27 दिसंबर को इंट्राडे में 19 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी। बंपर खरीद के चलते शेयर ने 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट किया। ग्रीव्स कॉटन का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 236.20 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 19.5 प्रतिशत तक उछला और 280.80 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।
पिछले एक साल में शेयर की कीमत 85 प्रतिशत चढ़ी है। 6 महीनों में पैसा डबल हो गया है। कंपनी का मार्केट कैप 6400 करोड़ रुपये है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 55.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Greaves Cotton की सब्सिडियरी GEML ला रही है IPO
ग्रीव्स कॉटन की मैटेरियल सब्सिडियरी Greaves Electric Mobility Limited (GEML) अपना IPO लाना चाहती है। 23 दिसंबर को ग्रीव्स कॉटन ने शेयर बाजारों को बताया कि GEML ने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर Sebi के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। IPO में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही ऑफर फॉर सेल भी रहेगा, जिसमें ग्रीव्स कॉटन की ओर से 5.10 करोड़ इक्विटी शेयर और अब्दुल लतीफ जमील ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस DMCC की ओर से 13.84 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंग
Q2 में ग्रीव्स कॉटन का घाटा 96 प्रतिशत गिरा
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा सालाना आधार पर 96 प्रतिशत गिरकर 14.33 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले घाटा 374.59 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 705.31 करोड़ रुपये पर आ गया। सितंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 726.69 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।