Tata Group Stock: साल 2024 शेयर बाजार के लिए भरपूर एक्शन वाला रहा. नेट आधार पर निफ्टी ने इस साल 10% रिटर्न दिया है. फिलहाल यह 23800 की रेंज में कारोबार कर रहा है. सितंबर महीने में निफ्टी ने 26277 का लाइफ हाई बनाया था. वहां से बाजार करीब 10% करेक्टेड है. इस साल टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी Tata Motors ने निवेशकों को बड़ा झटका दिया है. 2024 में इसने नेट आधार पर 6% का निगेटिव रिटर्न दिया है. अपने हाई से यह करीब 40% तक करेक्ट हो चुका है. बता दें कि 2023 में यह शेयर निफ्टी का टॉप गेनर था और निवेशकों का पैसा डबल किया था.
1 जनवरी 2024 को 785 रुपए पर था शेयर
Tata Motors का शेयर इस समय 750 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 2024 की शुरुआत में 1 जनवरी को इस ऑटो स्टॉक का भाव 785 रुपए था. उसके बाद शेयर में एकतरफा तेजी देखी गई. जुलाई में यह 1179 रुपए के लाइफ हाई पर पहुंच गया. यह रैली 50% की थी. साल की दूसरी छमाही में शेयर में बिकवाली का दौर शुरू हुआ और 23 दिसंबर को स्टॉक ने 717 रुपए का इस साल का लो बनाया. अपने हाई यह करीब 40% तक करेक्ट हुआ. फिलहाल यह 750 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
2022 में 12% का निगेटिव रिटर्न दिया था
2023 में टाटा मोटर्स निफ्टी का टॉप गेनर था और इसने निवेशकों का पैसा डबल किया था. 2 जनवरी 2023 को टाटा मोटर्स का शेयर 392 रुपए पर था. 29 दिसंबर को इस स्टॉक ने 803 रुपए का हाई बनाया था. यह तेजी 105% की थी. उससे पहले 2022 में भी टाटा मोटर्स ने निगेटिव रिटर्न दिया था. 3 जनवरी 2022 को शेयर 493 रुपए पर खुला था और 30 दिसंबर 2022 को 388 रुपए पर बंद हुआ था. इस तरह साल 202 में इसने 12% का निगेटिव रिटर्न दिया था. NIFTY Auto इंडेक्स ने इस साल नेट आधार पर 25% का रिटर्न दिया है. फिलहाल यह इंडेक्स 23200 की रेंज में है. सितंबर के महीने में इंडेक्स ने 27696 का हाई बनाया था. वहां से यह इंडेक्स 17% करेक्टेड है.
Tata Motors Share Price Target
टाटा मोटर्स का शेयर इस समय साल के निचले स्तर पर है. ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि 2025 में यह फिर से आउट परफॉर्म कर सकता है. Dam Capital ने ऑटो सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स के लिए रेटिंग को डबल अपग्रेड कर BUY कर दिया है. टारगेट 870 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 15-16% ज्यादा है. हालांकि, लाइफ हाई से टारगेट 27% नीचे है. डैम कैपिटल ने इस सेगमेंट से Mahindra & Mahindra, TVS Motors और RK Forgings को चुना है. ब्रोकरेज ने कहाकि अगली 1-2 तिमाही के लिए ऑटो स्टॉक्स पर दबाव बना रह सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)