Gensol Engineering Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 27 दिसंबर को इंट्राडे में 9 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत 780 रुपये के हाई तक चली गई। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसे NTPC Renewable Energy से लगभग 897.47 करोड़ रुपये (GST समेत) का एक EPC कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। यह कॉन्ट्रैक्ट गुजरात के खावड़ा में GSECL Solar Park (Stage-III) में 225 मेगावाट AC ग्रिड कनेक्टेड सोलर PV प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए है।
कॉन्ट्रैक्ट में 3 साल के लिए ऑपरेशंस और मेंटेनेंस सर्विसेज शामिल हैं। इस अपडेट के सामने आने के बाद 27 दिसंबर को जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में खरीद बढ़ी। कंपनी का मार्केट कैप 2800 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
3 साल में Gensol Engineering शेयर 3774 प्रतिशत महंगा
पिछले 6 महीनों में शेयर 24 प्रतिशत सस्ता हुआ है। वहीं 3 साल में कीमत 3774 प्रतिशत चढ़ी है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,377.10 रुपये 20 फरवरी 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 712 रुपये 26 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया।
Gensol Engineering में प्रमोटर्स के पास 62.58 प्रतिशत हिस्सेदारी
बीएसई के डेटा के मुताबिक, जेनसोल इंजीनियरिंग में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी सोलर पावर सेक्टर में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज में विशेषज्ञता रखती है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, NTPC REL और जेनसोल इंजीनियरिंग के बीच कॉन्ट्रैक्ट पिछले सप्ताह फाइनल हुआ।
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में जेनसोल इंजीनियरिंग की इनकम 346.82 करोड़ रुपये रही। इस बीच शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 29.38 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 904 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 80.48 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।