Coal India Production: सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने उत्पादन लक्ष्य से चूक सकती है। यह बात इनफॉर्मिस्ट की एक रिपोर्ट में कंपनी के एक अधिकारी के हवाले से कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अंत में कोल इंडिया का उत्पादन आंकड़ा 810 मीट्रिक टन रह सकता है। कंपनी ने वर्ष की शुरुआत में 838 मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा था।
पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो कोल इंडिया के चेयरमैन ने वर्ष के अंत में उत्पादन लक्ष्य से चूकने का संकेत दिया था। लेकिन कंपनी वित्त वर्ष समाप्त होने से ठीक दो दिन पहले अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही थी। कोल इंडिया ने नवंबर के लिए अपने मंथली प्रोडक्शन अपडेट में कहा था कि वित्त वर्ष 2025 के लिए अब तक का उसका कुल उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.4% बढ़कर 471 मीट्रिक टन हो गया।
यह उत्पादन आंकड़ा कंपनी द्वारा निर्धारित 838 मीट्रिक टन लक्ष्य का 56% है। कोल इंडिया आम तौर पर मानसून के महीनों के कारण वित्त वर्ष की पहली छमाही में कम उत्पादन की रिपोर्ट करती है। लेकिन वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में उत्पादन में वृद्धि होती है।
6 महीनों में Coal India शेयर 26 प्रतिशत लुढ़का
27 दिसंबर को बीएसई पर कोल इंडिया का शेयर 1.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 380.65 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.34 लाख करोड़ रुपये है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 63.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के मुताबिक, एक साल में शेयर महज 4 प्रतिशत चढ़ा है, वहीं 6 महीनों में कीमत 26 प्रतिशत टूटी है।