Sanathan Textiles IPO Listings: सनातन टेक्सटाइल्स के शेयरों ने अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 32 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है। कंपनी के शेयर एनएसई पर 422 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से करीब 31.56 फीसदी अधिक है। सनातन टेक्सटाइल्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 321 रुपये के भाव पर आया था।
सनातन टेक्सटाइल्स का IPO को 19-23 दिसंबर के दौरान बोली के लिए खुला था। इसे कुल 35.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और इसे सभी कैटेगरी के निवेशकों के जरिये जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला। क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने आवंटित कोटे के मुकाबले 75.62 गुना खरीदारी की, जबकि इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल कोटे और रिटेल इनवेस्टर्स के बीच शेयरों की परफॉर्मेंस के बाद उनकी खरीद सुनिश्चित की है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल कोटे और रिटेल इनवेस्टर्स को क्रमशः 42.21 गुना और 8.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
लिस्टिंग के बाद अब क्या करें निवेशक?
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने सलाह दी कि कंजर्वेटिव अलॉटेड इनवेस्टर प्रॉफिट बुक करने के बारे में सोच सकते हैं। इसके अलावा, “लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को बाजारों में शॉर्ट टर्म वौलेटिलिटी और रिस्क के बावजूद इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने पर विचार करना चाहिए। नॉन-अलॉटेड इनवेस्टर्स को हम लिस्टिंग के बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते गिरावट होने पर शेयर एक्यूमलेट करने की सलाह देते हैं।”
स्टॉक्सबॉक्स की आकृति मेहरोत्रा का मानना है कि कंपनी भारत के बढ़ते टेक्सटाइल सेक्टर से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है, जो बढ़ती घरेलू मांग और PLI स्कीम जैसी सरकारी पहलों से प्रेरित है। हालांकि, उन्होंने प्रीमियम लिस्टिंग पर मुनाफा बुक करने की सलाह दी। उनका मानना है कि कंपनी को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें 1.7 फीसदी की मामूली बाजार हिस्सेदारी, और घटते रेवेन्यू और मुनाफे, और हाई वर्किंग कैपिटल जरूरतें शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।