Defence PSU Stocks: डिफेंस स्टॉक कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard) के शेयर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को 5% का अपर सर्किट लगा. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, डिफेंस पीएसयू स्टॉक को एक 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. यह एक मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) है. इसने निवेशकों को सालभर में 125% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Cochin Shipyard Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कोचीन शिपयार्ड की सब्सिडियरी Udupi Cochin Shipyard को अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) से 8 अत्याधुनिक हार्बर टग कंस्ट्रक्शन का ऑर्डर मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 450 करोड़ रुपये है. इन टग की डिलीवरी दिसंबर 2026 में होने की उम्मीद है और मई 2028 तक जारी रहेगी.
Cochin Shipyard Share: 1 साल में 125% रिटर्न
डिफेंस पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल शेयर में 124% से ज्यादा का उछाल आया है. जबकि पिछले एक साल में शेयर में 125% से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं, पिछले 2 साल में शेयर में 457% और 3 वर्ष में 816% से ज्यादा की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,977.10 रुपये और 52 वीक लो 613.03 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्कैट कैप 40,306.61 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)