Western Carriers (India) Ltd Order: लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड कंपनी को भूटान 23 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है.कंपनी को पिछले तीन दिन में ये दूसरा ऑर्डर मिला है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई है. कंपनी का शेयर सात फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ है. आपको बता दें कि वेस्टर्न कैरियर का आईपीओ 2 सितंबर, 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ था.
भूटान की ल्हाकी स्टील्स से रेल परिवहन के लिए मिला बड़ा ठेका
वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को भूटान की ल्हाकी स्टील्स एंड रोलिंग प्राइवेट लिमिटेड से रेल परिवहन के लिए एक बड़ा ठेका मिला है. इस ठेके का मूल्य लगभग 23 करोड़ रुपये है और इसकी अवधि कुल एक साल है. इससे पहले 24 दिसंबर 2024 को वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड को टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड से आठ करोड़ रुपए का कुल ऑर्डर मिला था. ये ऑर्डर रेक मूवमेंट के लिए मिला था, जिसकी कुल अवधि एक साल होगी.
कंपनी के IPO की हुई थी सपाट लिस्टिंग, 163-172 रुपए प्रति शेयर था प्राइस बैंड
वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड का आईपीओ BSE पर स्टॉक 170 रुपये और NSE पर शेयर 171 पर लिस्ट हुआ. स्टॉक का इश्यू प्राइस 172 रुपये था. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 493 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 2,08,68,467 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 63,57,12,654 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) ने इश्यू खुलने के पहले एंकर निवेशकों से 148 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 163-172 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
7.28 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था कंपनी का शेयर
वेस्टर्न कैरियर लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 7.28% या 8.15 अंकों की तेजी के साथ 120.10 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 7.30 % या 8.17 अंकों की बढ़त के साथ 120.10 रुपए पर बंद हुआ. आईपीओ आने के बाद कंपनी का शेयर अभी तक 24.67% तक टूट चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 177 रुपए और 52 वीक लो 109.97 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 1.23 हजार करोड़ रुपए है.