Yes Bank Share Price: वित्तीय दबावों से जूझ रहे यस बैंक के शेयरों में आज उस ऐलान का खास असर नहीं दिख रहा है जिसके तहत इसे 161 करोड़ रुपये मिले हैं। बैंक ने इसके बारे में 25 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था। शेयरों की बात करें तो फिलहाल यह ग्रीन जोन में है लेकिन इंट्रा-डे में यह रेड और ग्रीन जोन में झूलता रहा। फिलहाल BSE पर यह 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 19.86 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 0.76 फीसदी फिसलकर 19.95 रुपये के भाव तक ऊपर पहुंचा गया था और दूसरी तरफ 0.40 फीसदी फिसलकर 19.72 रुपये के भाव तक आ गया था।
Yes Bank को क्यों मिले हैं ₹161 करोड़
यस बैंक को सिक्योरिटी रिसीट्स (SR) पोर्टफोलियो में एक सिंगल ट्रस्ट से 161 करोड़ रुपये मिले हैं। बैंक को इससे पहले भी इस मद में पैसे मिल चुके हैं जैसे कि अप्रैल 2024 में सिक्योरिटी रिसीट्स पोर्टफोलियो में एक सिंगल ट्रस्ट से इसे 244 करोड़ रुपये और मार्च 2024 में 366 करोड़ रुपये मिले थे। ये पैसे एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी JC Flower ARC को एनपीए पोर्टफोलियो की बिक्री पर मिले हैं जिसे यस बैंक ने 17 दिसंबर 2022 को जेसी फ्लॉवर को बेचा था। यस बैंक ने जेसी फ्लॉवर को 48 हजार करोड़ रुपये का एनपीए बेचा था।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
यस बैंक के शेयर 9 फरवरी 2024 को 32.81 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इसे हाई लेवल से 9 महीने में यह करीब 42 फीसदी फिसलकर पिछले महीने 13 नवंबर 2024 को 19.05 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और फिलहाल यह 4 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 40 फीसदी डाउनसाइड है।