Unimech Aerospace IPO Subscription status: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ को आज 26 दिसंबर को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 175.31 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 82.46 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 47.04 लाख शेयर हैं। दूसरी ओर, ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का जलवा बरकरार है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 745-785 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
Unimech Aerospace IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) – 317.63 गुना
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) – 263.78 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स – 56.74 गुना
एम्प्लॉई रिजर्व – 97.81 गुना
टोटल – 175.31 गुना
(26 Dec 2024 | 07:00:00 PM)
Unimech Aerospace IPO: लगातार बढ़ रहा है GMP
ग्रे मार्केट में भी यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। आज 26 दिसंबर को यह पब्लिक इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 630 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि कल यह 610 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 1415 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 80.25 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे की ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।
Unimech Aerospace का कारोबार
यूनिटेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग साल 2016 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी मैकेनिकल असेंबली, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम और एयरोइंजन और एयरफ्रेम प्रोडक्शन के लिए कंपोनेंट जैसे कॉम्प्लेक्स टूल्स की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है।
यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग ग्लोबल एयरोस्पेस, सेमी-कंडक्टर और एनर्जी OEM और उनके लाइसेंसधारियों के लिए एयरो टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब-असेंबली और अन्य इंजीनियर कंपोनेंट जैसे अहम पार्ट्स की सप्लाई के लिए ग्लोबल सप्लाई चेन में एक अहम कड़ी है। इसके प्रमुख क्लाइंट्स में टॉप ग्लोबल एयरफ्रेम और एयरो-इंजन OEM और उनके अप्रुव्ड लाइसेंसधारी शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
