नई दिल्ली: शेयर मार्केट कल यानी क्रिसमस पर बंद थी। बात अगर इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार की करें तो शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर रहा। बीएसई सेंसेक्स 67 अंक के नुकसान में रहा। वहीं निफ्टी में भी करीब 26 अंकों की गिरावट आई। सेंसेक्स 67.30 अंक गिरकर 78,472.87 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 25.80 अंक गिरकर 23,727.65 पर बंद हुआ। यानी इसने निवेशकों का फिर से नुकसान कर दिया। मार्केट में गिरावट विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के कारण आई।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स और इन्फोसिस प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी और जोमैटो के शेयरों को लाभ हुआ।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Finolex Cables, Triveni Engineering & Industries, Gillette India, Emami, RBL Bank, Solar Industries और Amber Enterprises शामिल हैं। वहीं 170 से ज्यादा स्टॉक अपने 52 हफ्ते के उच्चतम शिखर पर हैं। Amber Enterprises, KFIN Technologies और Lloyds Metals & Energy के शेयर उन शेयरों में शामिल हैं जिन्होंने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Intellect Design, Go Digit General Insurance, KEC International, Torrent Power, Network18 Media, Mankind Pharma और Policy Bazaar के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।