Market Today: भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 26 दिसंबर को सपाट शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी आज सुबह 23,804 के आसपास कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो एक वोलेटाइल सत्र में, बेंचमार्क इंडेक्स 24 दिसंबर को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए, जिसमें ऑटो, तेल और गैस और FMCG में आई खरीदारी के बीच निफ्टी 23,700 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 67.30 अंक या 0.09 फीसदी गिरकर 78,472.87 पर और निफ्टी 25.80 अंक या 0.11 फीसदी गिरकर 23,727.65 पर बंद हुआ था।
बाजार के लिए मिले-जुले संकेत
निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार के लिए मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कैश में बिकवाली, नेट शॉर्ट पौने दो लाख कॉन्ट्रैक्ट के करीब रहा है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह हल्की बढ़त थी। एशियाई बाजार भी ऊपर थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में एक परसेंट तक की तेजी रही थी।
क्रूड में तेजी, $73/bbl के पार
अगले कुछ महीनों के दौरान डिमांड सुधरने की उम्मीद से क्रूड में तेजी आई है। इसके भाव एक परसेंट से ज्यादा चढ़कर 73 डॉलर के पार चले गए हैं। मंगलवार को नेचुरल गैस में भी 7% से ज्यादा का उछाल दिखी। वहीं सोने और चांदी में भी हल्की बढ़त है।
सोलर प्रोजेक्ट के लिए BPCL की बोली सबसे कम,नाल्को ने दो ब्लॉक के लिए किया लीज करार
BPCL ने 150 मेगा वॉट के Solar PV power project के लिए सबसे कम बोली लगाई है। इससे हर साल 100 करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद है। वहीं नाल्को ने Utkal-D और Utkal E- कोल ब्लॉक्स के लिए माइनिंग लीज साइन की है।
ट्रेड, इंडस्ट्री के साथ FM की प्री-बजट बैठक
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ट्रेड एंड इंडस्ट्री के साथ प्री-बजट बैठक करेंगी। ये बैठक 11 बजे होगी। PM मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ मंगलवार की बैठक में महंगाई, रोजगार, निवेश बढ़ाने के लिए बजट में कदम उठाने पर जोर दिया था।
गिफ्ट निफ्टी
GGIFT निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा है, जो दिन की धीमी शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स 23,804 पर नजर आ रहा है। निफ्टी 22.50 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 23,763.50 के आसपास दिख रहा है।
एशियाई बाजार
जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में तेजी के कारण एशिया के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स में उछाल आया। जबकि कई अन्य क्षेत्रीय बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। मंगलवार को अमेरिकी शेयरों में इस साल की तेजी जारी रहने के बाद सेंटीमेंट में सुधार हुआ है।
अमेरिकी बाजार
क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे।
US बॉन्ड यील्ड में गिरावट
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी में 13 आधार अंक की बढ़त हुई है और यह 4.59 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि 2-वर्षीय ट्रेजरी में 14 आधार अंक की बढ़त हुई और यह 4.33 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
डॉलर इंडेक्स
गुरुवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर सूचकांक अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मामूली गिरावट पर कारोबार कर रहा था। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 108.41 के स्तर पर दिख रहा है।
फंड फ्लो एक्शन
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 24 दिसंबर को 2,454.21 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए उसी दिन 2,819.25 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।