Lotus Developers and Realty IPO: मुंबई स्थित लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने IPO के माध्यम से 792 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान किया है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। IPO में केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे, OFS (Offer for Sale) नहीं होगा। लोटस डेवलपर्स में प्रमोटर्स के पास 91.78 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 8.22 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी 150 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है, जिनमें कई बॉलीवुड सितारे, आशीष कचोलिया, एनएवी कैपिटल, डोवेटेल ग्लोबल फंड, मिनर्वा वेंचर्स, ओपबास्केट शामिल हैं।
इस साल 16 सितंबर को लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 139.4 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसने मनी स्पिनर्स, सेरा इनवेस्टमेंट्स, स्मार्ट एल्गो सॉल्यूशंस, एनएवी कैपिटल, डोवेटेल ग्लोबल फंड, मिनर्वा वेंचर्स, यंत्र ई-सोलरइंडिया और ओपबास्केट सहित 37 निवेशकों को 300 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 46.46 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं।
इसके अलावा इस साल 14 दिसंबर को कंपनी ने 150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.66 करोड़ इक्विटी शेयरों के एक और प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 399.2 करोड़ रुपये जुटाए। इस प्राइवेट प्लेसमेंट में कुल 118 निवेशकों को शेयर अलॉट किए गए, जिनमें आशीष कचोलिया, अबुंदंतिया कैपिटल, एस्टॉर्न कैपिटल, एएआरआईआई वेंचर्स, टॉपगेन फाइनेंस, टर्टल क्रेस्ट, अमिनिटी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, डीआरचोकसी फिनसर्व और जगदीश एन मास्टर और नर्चर प्रणय फाउंडेशन शामिल हैं।
किन-किन बॉलीवुड हस्तियों के पास हैं शेयर
आशीष कचोलिया ने 33.33 लाख शेयरों के लिए कंपनी में लगभग 50 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि शाहरुख फैमिली ट्रस्ट, अमिताभ बच्चन, एकता रवि कपूर, तुषार रवि कपूर, जीतेंद्र उर्फ रवि अमरनाथ कपूर, टाइगर जैकी श्रॉफ, राजकुमार यादव, राकेश रोशन, ऋतिक राकेश रोशन, साजिद सुलेमान नाडियाडवाला और मनोज बाजपेयी जैसे फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने नामों ने लोटस डेवलपर्स में 28.92 करोड़ रुपये में 19.28 लाख शेयर खरीदे।
कैसे इस्तेमाल होंगे IPO के पैसे
मुंबई में ऑपरेशनल यह रियल एस्टेट डेवलपर, पश्चिमी उपनगरों में अल्ट्रा लग्जरी सेगमेंट और लग्जरी सेगमेंट में रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर फोकस करता है। कंपनी के प्रमोटर आनंद कमलनयन पंडित हैं।IPO से मिलने वाले पैसों में से 550 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी अपनी सहायक कंपनियों रिचफील रियल एस्टेट, ध्यान प्रोजेक्ट्स और त्रिक्षा रियल एस्टेट की ओर से चल रहे प्रोजेक्ट्स- अमाल्फी, द आर्केडियन और वरुण की डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन कॉस्ट की आंशिक रूप से फंडिंग के लिए करेगी। इसके अलावा बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।