ACME Solar Holdings Share Price: एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के शेयरों ने आज निचले स्तर से जोरदार वापसी की। कुछ दिन पहले यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर था और आज भी यह रेड जोन में था, लेकिन जब कंपनी ने दोपहर बाद एक्सचेंज फाइलिंग में एक बड़ा खुलासा किया, इसके शेयर रॉकेट बन गए। दिन के निचले स्तर (231.25 रुपये) से 6.70 फीसदी रिकवर होकर यह 246.75 रुपये के भाव तक पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 239.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
ACME Solar Holdings के किस खुलासे पर शेयर रॉकेट?
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स ने खुलासा किया कि 300 मेगावॉट के सोलर-विंड हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) से इसे 1988 करोड़ रुपये का फंड मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत यह गुजरात के भुज में विंड पावर और राजस्थान के बीकानेर में सोलर एनर्जी कैपेसिटी इंटीग्रेट करेगी। एनटीपीसी के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) पहले ही हो चुका है, ग्रिड कनेक्टिविटी हो चुका है और सोलर कंपोनेंट के लिए जमीन ली जा चुकी है जिससे इस प्रोजेक्ट से जून 2025 तक काम शुरू होने की उम्मीद है।
इसके अलावा कंपनी ने एक और बड़ा ऐलान किया है कि इसे SECI-ISTS XVIII स्कीम के तहत ₹3.05 प्रति यूनिट की दर पर 300 मेगावॉट का सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी राजस्थान में अपने अंडर-कंस्ट्रक्शन एसीएमई सिकर प्रोजेक्ट फिर से एलोकेट करने की योजना बना रही है ताकि बीकानेर में मौजूदा गिड इंफ्रा का फायदा उठाया जा सके।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के शेयर 4 दिसंबर 2024 को 292.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस हाई लेवल से तीन हफ्ते से भी कम समय में यह 23 फीसदी से अधिक फिसलकर 23 दिसंबर 2024 को 224.00 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 7 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह करीब 18 फीसदी डाउनसाइड है। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 289 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और पिछले महीने 13 नवंबर को लिस्ट हुए थे।