मार्केट आउटलुक पर खास चर्चा के लिए आज जुड़े इन्वेस्को म्यूचुअल फंड (Invesco Mutual Fund) के CIO ताहेर बादशाह जो कि देश के जाने माने फंड मैनेजर हैं और इक्विटी मार्केट में करीब ढाई दशक का अनुभव रखते हैं। ताहेर नेमोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट के साथ भी काम किया है। इसके अलावा इन्होंने ICICI MF, Kotak Mah Invest के साथ भी काम किया है। आइये उनसे समझते है कि नए साल के लिए वह किस थीम पर भरोसा कर रहे हैं।
2025 में बाजार की सुस्त शुरुआत संभव
बाजार पर बात करते हुए ताहेर ने कहा कि 2025 में बाजार की सुस्त शुरुआत संभव है। बाजार अभी कंफ्यूजन की स्थिति में है। पहली छमाही में कॉर्पोरेट और अर्निंग गतिविधियों में सुस्ती रहेगी। इसके अलावा बाजार इस अवधि में स्थितियों में सुधार का इंतजार करता दिखेगा। बाजार का कंफ्यूजन शायद 2-3 महीना और चलेगा। दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार की आगे की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
IT सेक्टर को करेंसी का फायदा मिलने की उम्मीद
2025 की दूसरी छमाही में प्रदर्शन सुधर सकता है। बाजार के लिए तीसरी तिमाही के नतीजे अहम रह सकते हैं। IT सेक्टर को करेंसी का फायदा मिलने की उम्मीद है। घरेलू कारकों के अलावा आगे हमें ग्लोबल बाजार पर ध्यान रखना होगा। ट्रंप के सत्ता संभालने को साथ स्थियों में होने वाले बदलाव पर नजर रखना होगा। ऐसे स्थिति में हमें अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड रखना होगा। हमें अपने पोर्टफोलियो में ग्रोथ और वैल्यू का अच्छा समायोजन करना होगा।
ताहेर की राय है रेट कट और यूएस की इकोनॉमी में मजबूती को देखते हुए आईटी सेक्टर धीरे-धीरे अच्छा होता जा रहा है। 2025 में आईटी सेक्टर अच्छा करता दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।