Sagility India Shares: सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 26 दिसंबर को कारोबार के दौरान एक बार फिर से 5% का अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही शेयर का भाव अब 51.37 रुपये के अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार 24 दिसंबर को भी सैगिलिटी इंडिया के शेयरों में 5% की तेजी आई थी। शेयर में लगातार आठ दिनों से तेजी जारी है। पिछले 8 दिनों में इस शेयर का भाव करीब 30 फीसदी बढ़ चुका है।
सैगिलिटी इंडिया के शेयर पिछले महीने नवंबर में ही शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयरों में इसके IPO प्राइस से करीब 71.23 फीसदी की तेजी अब तक आ चुकी है। इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू अब 24,047.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बीते 20 दिसंबर को इस शेयर को खरीदने की सलाह दी थी और इसके लिए 52 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि कंपनी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में है
जेफरीज ने कहा कि रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ वित्त वर्ष 2025-2027 के दौरान क्रमशः 12% और 40% की CAGR दर से बढ़ने का अनुमान है। साथ ही उसने कंपनी के EBIT मार्जिन को भी इस दौरान लगभग दोगुना होकर 16.5% होने का अनुमान जताया था।
इसी तरह JP मॉर्गन ने मंगलवार को सैगिलिटी के शेयर को “ओवरवेट” रेटिंग दी और इसे 54 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवर करना शुरू किया। ब्रोकरेज ने कहा कि अमेरिकी हेल्थकेयर मार्केट में आउटसोर्सिंग बढ़ने के कारण इस शेयर के लिए परिस्थितियां अच्छी बन गई हैं और ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2024-2027 के दौरान 18% की एडजस्टेड अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है।
खबर लिखे जाने के समय, सैगिलिटी इंडिया के शेयर 5% की तेजी के साथ 51.37 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में इसका शेयर 60 फीसदी चढ़ चुका है। इसका IPO 30 रुपये के भाव पर आया था।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।