Stocks to watch on Dec 26: भारतीय शेयर बाजार में क्रिसमम की छुट्टी के बाद गुरुवार 26 दिसंबर को दोबारा कारोबार शुरू होगा। इस दौरान कई शेयरों में खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकता है। निवेशकों की भी इन शेयरों पर करीबी नजर होगी। यहां हम 10 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं-
1. भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge)
कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली जर्मन सहायक कंपनी, भारत फोर्ज ग्लोबल होल्डिंग जीएमबीएच (बीएफजीएच) में €39 मिलियन (लगभग ₹345 करोड़) निवेश करने की योजना का ऐलान किया
2. बीपीसीएल (BPCL)
भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि उसने NTPC की 1,200 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड सोलर प्रोजेक्ट में 150 मेगावाट क्षमता के लिए सबसे कम बोली लगाई। इस प्रोजेक्ट की लागत 756.45 करोड़ रुपये होगी, जिसे दो साल में पूरा किया जाएगा।
3. टेलीकॉम कंपनियों के शेयर (Telecom Stocks)
ट्राई ने मोबाइल ग्राहकों के लिए प्रीपेड रिचार्ज फिर से शुरू किए हैं, जो केवल वॉयस या SMS सेवाओं की अनुमति देंगे। ट्राई का कहना है कि इस तरह के स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) विकल्प से यूजर्स को केवल उन्हीं सेवाओं के लिए भुगतान करने का अधिक विकल्प मिलेगा, जिनकी उन्हें आवश्यकता है। ट्राई का मानना है कि इस तरह के विशेष रिचार्ज से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों के कुछ वर्गों, खासकर बुजुर्गों को मदद मिलेगी।
4. रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर (Ramky Infrastructure)
कंपनी ने बताया कि उसे हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWSSB) से ₹215.08 करोड़ के एक कॉन्ट्रैक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्रीडेशन (LoA) मिला है। इस परियोजना में 5 साल की अवधि के लिए HMWSSB के अधिकार क्षेत्र के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का संचालन, रखरखाव और इंटरसेप्शन और डायवर्सन सिस्टम को जोड़ना शामिल है।
5. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)
रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर ‘उपभोक्ता सुरक्षा प्रतिज्ञा’ पर हस्ताक्षर किए, जो भारत सरकार की कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री की शुरू इस पहल के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
6. स्विगी (Swiggy)
फूड डिलीवरी कंपनी ने बताया कि वह 2030 तक कम से कम 1 लाख महिला डिलीवरी पार्टनर्स को अपने साथ जोड़ने की योजना बना रही है। साथ ही उसने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए एक फाइनेंशियल लिटेरेसी कार्यक्रम शुरू करने के लिए NSE के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस कार्यक्रम में महिला डिलीवरी पार्टनर्स पर खास फोकस किया जाएगा।
7. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
प्राइवेट सेक्टर यह बैंक 25 जनवरी, 2025 को अपनी तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर वित्त वर्ष 25) के नतीजे जारी करने वाला है। इससे पहले सिंतबर तिमाही में बैंक ने 11,745.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 10,261 करोड़ रुपये के मुनाफे से 14.5% ज्यादा है।
8. इंडियन ऑयल (Indian Oil)
ओडिशा सरकार और सरकारी डाउनस्ट्रीम तेल कंपनी जनवरी में पारादीप में नेफ्था क्रैकर परियोजना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने वाली है। इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जिसमें इंडियन ऑयल 61,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश करेगी।
9. पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotech)
फार्मा कंपनी को वित्त वर्ष 2025 में bOPV (बाइवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन) की 11.5 करोड़ डोज सप्लाई करने के लिए यूनिसेफ से लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। इसकी वैल्यू करीब 127 करोड़ है।
10. रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises)
कंपनी की इकाई रेलिगेयर फिनवेस्ट ने कंपनी के पूर्व प्रमोटरों की ओर से कई फंड की कथित हेराफेरी के आरोपों की फोरेंसिक जांच पूरी कर ली है। जांच की अंतिम रिपोर्ट मिल गई है और इसे कंपनी के बोर्ड के साथ साझा कर दिया गया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।