Bulk deals: एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) ने 24 दिसंबर को एक बल्क डील के माध्यम से 1,100 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर मनोरमा इंडस्ट्रीज में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। इसने कंपनी में लगभग 7.2 लाख शेयर खरीदे। आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) ने मनोरमा इंडस्ट्रीज में 1,100 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 8.1 लाख शेयर खरीदे। जबकि कंपनी के प्रमोटर आयुष कचोलिया ने शांति ओवरसीज (Shanti Overseas) में 4.1 लाख शेयर 16.3 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दिये हैं। करुणा कचोलिया ने 5.6 लाख शेयर 15.63 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शांति ओवरसीज के शेयर 6.17 प्रतिशत बढ़कर 15.9 रुपये पर बंद हुए। कंपनी सोयाबीन जैसी कृषि सामग्री बनाती और बेचती है।
इंडिया इमर्जिंग जाइंट्स फंड लिमिटेड (India Emerging Giants Fund Limited) ने आर एम ड्रिप एंड स्प्रिंकलर सिस्टम्स (R M Drip and Sprinklers Systems) में 375.38 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 2 लाख शेयर खरीदे।
आर एम ड्रिप एंड स्प्रिंकलर सिस्टम्स (R M Drip and Sprinklers Systems) माइक्रो सिंचाई उपकरणों का डिजाइन और निर्माण करती है। कंपनी अपने स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई प्रणालियों की डिजाइन और इंस्टॉलेशन में भी किसानों की सहायता करती है।
ब्लॉक डील्स
ब्लॉक डील के माध्यम से भी विभिन्न लेन-देन हुए
एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) ने मनोरमा इंडस्ट्रीज (Manorama Industries) में 7.27 लाख शेयर खरीदे। जबकि आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) ने 8.18 लाख शेयर खरीदे। बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड (Bank of India Mutual Fund) ने 2.72 लाख शेयर खरीदे। प्रमोटर रितु सराफ, श्रेय आशीष सराफ, विनीता आशीष सराफ और अगस्त्य सराफ ने शेयर बेचे हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)