Amber Enterprises share: एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 24 दिसंबर को 5.25 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 7253.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 8 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 26 फीसदी से अधिक की शानदार रैली आई है। दरअसल, कंपनी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन को अलग करने का ऐलान किया है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 24,532 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 7,498.95 रुपये और 52-वीक लो 2,991.20 रुपये है।
IPO ला सकती है कंपनी
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट में कहा गया है कि डीमर्जर पूरा होने के बाद एम्बर एंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन का आईपीओ ला सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन के डीमर्जर और आईपीओ के लिए बैंकर नियुक्त किए गए हैं।
टेक्निकल्स की बात करें तो एम्बर एंटरप्राइजेज का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 74.4 पर है, जो दिखाता है कि यह न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। एम्बर एंटरप्राइजेज के स्टॉक का एक साल का बीटा 0.8 है, जो इस अवधि के दौरान एवरेज वोलैटिलिटी को दिखाता है। कंपनी के शेयर 5 डे, 20 डे, 50 डे, 100 डे और 200 डे के मूविंग एवरेज से ऊपर हैं।
Amber Enterprises में जमकर हो रही खरीदारी
20 दिसंबर को गोल्डमैन सैक्स, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स और चार अन्य ने ओपन मार्केट लेनदेन के माध्यम से 210 करोड़ रुपये में एम्बर एंटरप्राइजेज के शेयर खरीदे। एक्सिस म्यूचुअल फंड (एमएफ), महिंद्रा मैनुलाइफ एमएफ, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस अन्य एंटिटी थीं, जिन्होंने NSE पर अलग-अलग ब्लॉक डील के माध्यम से गुरुग्राम स्थित फर्म में हिस्सेदारी खरीदी।
आंकड़ों के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, एक्सिस एमएफ, महिंद्रा मैनुलाइफ एमएफ, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने सामूहिक रूप से एम्बर एंटरप्राइजेज में 3.45 लाख शेयर या 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। ब्लॉक डील 6,075 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर की गई, जिससे कुल डील की कीमत 209.86 करोड़ रुपये हो गई।
Amber Enterprises का बिजनेस
एम्बर एंटरप्राइजेज हीटिंग और वेंटिलेशन इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी रेफ्रिजरेटर, हीट एक्सचेंजर्स, एयर कंडीशनर, घरेलू उपकरण, वैक्यूम फॉर्मिंग और लाइटिंग प्रोडक्ट बनाती है। एम्बर एंटरप्राइजेज ऑटो पार्ट्स, इंजेक्शन मोल्डिंग और शीट मेटल कंपोनेंट भी बनाती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।