Mangal Electrical Industries IPO: राजस्थान स्थित मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज आईपीओ के माध्यम से 450 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने 24 दिसंबर को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया। आईपीओ में केवल नए शेयर जारी होंगे, ओएफएस नहीं होगा। इसलिए आईपीओ की पूरी आय कंपनी के पास जाएगी।
मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज ट्रांसफॉर्मर कंपोनेंट बनाती है। यह आईपीओ लॉन्च के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 90 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो आईपीओ का साइज घट जाएगा।
राजस्थान में 5 प्रोडक्शन प्लांट के जरिए मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज पावर इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में ट्रांसफॉर्मर और कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स भी बनाती है। यह सिंगल-फे 5 केवीए से लेकर 3-फेज 10 एमवीए (मीडियम पावर) तक के ट्रांसफॉर्मर बनाती है। साथ ही पावर इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिकल सबस्टेशनों की स्थापना के लिए ईपीसी सर्विसेज भी देती है।