Market Today: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 24 दिसंबर को सपाट स्तर पर खुलने की संभावना है। आज सुबह कुछ समय पहले 23,761 के आसपास कारोबार करने वाला गिफ्ट निफ्टी कुछ इसी तरह के संकेत दे रहा है। पिछले हफ्ते दो वर्षों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज करने के बाद,भारत के बेंचमार्क इंडेक्सों ने पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया था और 23 दिसंबर को तेजी से वापसी की थी। निफ्टी रियल्टी, बैंकिंग और मेटल कंपनियों के लीडरशिप में निफ्टी 23,750 के आसपास बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 498.58 अंक या 0.64 फीसदी बढ़कर 78,540.17 पर और निफ्टी 165.95 अंक या 0.70 फीसदी बढ़कर 23,753.45 पर बंद हुआ था।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। यह दिन के सपाट से पॉजिटिव शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स 23,761 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 22.50 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 23,763.50 के आसपास दिख रहा है।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में बढ़त दिख रही है। निक्केई 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। हैंगसैंग में भी 1.04 फीसदी की तेजी दिख रही है। जबकि ताइवान का बाजार 0.51 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। हालांकि कोस्पी में 0.23 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 0.43 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
अमेरिकी बाजार
वॉल स्ट्रीट के सभी अहम इंडेक्स सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और नैस्डैक कंपोजिट दोनों ने लगातार तीसरी बार बढ़त दर्ज की। एसएंडपी 500 इंडेक्स 43.22 अंक या 0.73% बढ़कर 5,974.07 अंक पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 192.29 अंक या 0.98% बढ़कर 19,764.89 पर पहुंच गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 66.69 अंक या 0.16% बढ़कर 42,906.95 पर पहुंच गया।
US बॉन्ड यील्ड में गिरावट
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिका की 10-ईयर ट्रेजरी 13 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.58 फीसदी पर आ गई, जबकि 2-ईयर ट्रेजरी 18 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.33 फीसदी पर आ गई।
डॉलर इंडेक्स (सपाट)
अमेरिकी सरकार के सट डाउन से बचाव के बाद डॉलर 0.1 फीसदी चढ़ा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 108.12 के स्तर पर दिख रहा है।
फंड फ्लो एक्शन
पिछले 6 कारोबारी सत्रों में नेट सेलर रहने के बाद, 23 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 168.71 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी को आगे बढ़ाते हुए उसी दिन 2,227.68 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।