Uncategorized

Stock Market News: क्रिसमस के पहले बाजार में सुस्त संकेत, क्या आज भी दौड़ेगे बाजार?

 

Stock Market News: भारतीय शेयर बाजारों में इस हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ हुई है, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी भी आई. इस बीच मंगलवार (24 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि बाजार आज भी तेजी दिखाते हैं या नहीं. GIFT निफ्टी 23775 के पास सपाट दिखा. क्रिसमस से पहले डाओ फ्यूचर्स और निक्केई भी सुस्त दिखाई दिए. कल की तेजी में FIIs ने स्टॉक फ्यूचर्स में 6500 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की. घरेलू फंड्स ने भी 2200 करोड़ से ज्यादा के शेयर खरीदे.

कल कमजोर शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार संभलकर दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए. डाओ 400 अंकों की शानदार रिकवरी के साथ करीब 70 अंक चढ़ा तो नैस्डैक 200 अंक उछला. क्रिमसस के मौके पर आज  अमेरिकी बाजार आधे दिन के लिए ही खुलेंगे और कल छुट्टी रहेगी.

सोना 10 डॉलर की हल्की नरमी के साथ 2630 डॉलर के पास तो चांदी 30 डॉलर के ऊपर सपाट थी. घरेलू बाजार में सोना 300 रुपए गिरकर 76,100 पर तो चांदी 600 रुपए चढ़कर 89,000 के ऊपर बंद हुई. कच्चा तेल 73 डॉलर के नीचे सुस्त था.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • डाओ 66 अंक, नैस्डैक 192 अंक चढ़ा

 

    • मजबूत डॉलर से सोना $2630 तक फिसला

 

    • निफ्टी बैंक की मंथली एक्सपायरी

 

    • FIIs की वायदा में खरीदारी, कैश में छोटी बिकवाली

 

आज की बड़ी खबरें

टेलीकॉम कंपनियों को TRAI का झटका लगा है. रेगुलेटर ने Voice Call और SMS के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर रखने के निर्देश दिए हैं. 90 के बजाय 365 दिन की वैलिडिटी होगी 10 रुपए का रिचार्ज भी रखना जरूरी होगा. इसके अलावा, Honda और Nissan ने मर्जर पर बात शुरू की है. विलय से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बनेगी. जून 2025 तक बातचीत पूरी होगी.

PG Electroplast/Whirlpool  

कंपनी और व्हर्लपूल ने मिलकर व्हर्लपूल ब्रांडेड सेमि-आटोमेटिक वाशिंग मशीन के कॉन्ट्रैक्ट उत्पादन के लिए करार किया

IIFL Capital Services  

सब्सिडियरी लिवलोंग प्रोटेक्शन & वैलनेस सोलूशन्स को कॉर्पोरेट एजेंट लाइसेंस मिला

IRDAI से लाइसेंस मिला

Yatharth Hospital  

UP का पहला जॉइंट कमिशन इंटरनेशनल की मान्यता मिलने वाला पहले हॉस्पिटल बना

कंपनी की QIP इशू बंद

Issue Price- Rs 595 (4.98% Discount to Floor price)

1.05cr शेयर्स इशू कर 625 करोड़ जुटाए

Bharat Forge 

Bharat Forge America Inc में ~549 Cr निवेश करेगी

अमेरिकी सब्सिडियरी है Bharat Forge America Inc

Nava 

1 शेयर को 2 शेयरों में विभाजित करने को मंजूरी

Zaggle Prepaid Ocean Services (CMP 533) 

कंपनी का QIP कल बंद हुआ

`523.20/शेयर पर 1.13 करोड़ शेयर जारी करने को मंजूरी

QIBs include- Bank of India, Societe Generale, ICICI Pru Fund, Nuvama Fund

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,727.65  0.11%  
NIFTY BANK 
₹ 51,233.00  0.16%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 78,472.87  0.09%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,222.75  0.04%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,798.10  0.16%  
CIPLA LTD 
₹ 1,475.75  0.02%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 736.10  1.92%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 812.05  1.11%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,808.20  0.85%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,583.90  0.19%  
WIPRO LTD 
₹ 305.30  0.84%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,297.25  0.03%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 140.38  0.94%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 627.45  1.06%