Metal Stocks to Buy: घरेलू बाजार में बीते ट्रेडिंग सेशन अच्छी रिकवरी देखने को मिली। इस रिकवरी में मेटल शेयरों का भी सपोर्ट देखने को मिला। बाजार के इस उतार-चढ़ाव में कई मेटल स्टॉक ब्रोकरेज की रडार पर आए हैं। बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने JSW ग्रुप की प्रमुख कंपनी JSW Steel पर बुलिश है। स्टॉक में खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट प्राइस 1,130 रुपये तय किया है। 23 दिसंबर को बाजार बंद होने के समय JSW स्टील का शेयर 939 पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से कंपनी के शेयर अगले एक साल में करीब 20% तक रिटर्न दे सकते हैं।
JSW Steel: रेटिंग और टारगेट प्राइस क्यों बढ़ाया?
ब्रोकरेज का कहना है कि JSW स्टील के मुनाफे में सुधार की उम्मीद है। नई उत्पादन क्षमता से अधिक उत्पादन, कोकिंग कोल की कम लागत और घरेलू बाजार में मजबूत मांग के कारण कंपनी की कमाई (EBITDA) बढ़ सकती है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY26 और FY27 में प्रति टन EBITDA ₹11,500 से ₹12,500 तक हो सकता है। कंपनी अपनी लौह अयस्क जरूरतों का 50% घरेलू स्रोतों से पूरा करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया और मोजाम्बिक में खदानें खरीदी हैं ताकि कच्चे माल की सप्लाई सुनिश्चित की जा सके। स्टील मंत्रालय अगर आयात शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव लागू करता है, तो JSW स्टील को बड़ा फायदा होगा। इससे कंपनी की कमाई और विस्तार योजनाओं को मजबूती मिलेगी।
भारत में स्टील की बढ़ती मांग से उम्मीदें
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उपभोक्ता है, लेकिन यहां प्रति व्यक्ति स्टील खपत सिर्फ 98 किलो है, जबकि दुनिया का औसत 233 किलो है। बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी की जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार ने वित्त वर्ष 2031 तक स्टील उत्पादन क्षमता को 300 मिलियन टन और प्रति व्यक्ति खपत को 160 किलो तक ले जाने का लक्ष्य तय किया है।
JSW स्टील बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता को सितंबर 2027 तक 42 MTPA और वित्त वर्ष 2031 तक 50 MTPA तक बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी अधिक मुनाफे वाले वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स पर भी ध्यान दे रही है।
बता दें, JSW ग्रुप की मुख्य कंपनी JSW स्टील भारत की सबसे बड़ी और विविध स्टील बनाने वाली कंपनियों में से एक है। इसकी उत्पादन क्षमता भारत में 34.2 मिलियन टन और अमेरिका में 1.5 मिलियन टन है। कंपनी की विस्तार योजनाएं इसे आने वाले समय में ज्यादा मुनाफा कमाने में मदद कर सकती हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)