Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 24 दिसंबर का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयर और सेक्टर को लेकर अपनी राय जाहिर की है। इनमें SBI कार्ड्स, PVR और ग्रीनलैम के अलावा डिफेंस सेक्टर, टेलीकॉम सेक्टर और एविएशन इंडस्ट्री भी शामिल हैं। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का इन शेयरों का लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-
1. एसबीआई कार्ड (SBI Card)
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ‘इक्वलवेट’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि नवंबर 2024 में कंपनी का स्पेंडिंग मार्केट शेयर 20% सालाना घटा, जबकि इंडस्ट्री का 5% बढ़ा। यह गिरावट मुख्य रूप से कॉरपोरेट कार्ड खर्च पर RBI के नोटिफिकेशन के असर के कारण हुई है। नवंबर में क्रेडिट कार्ड की संख्या में बाजार हिस्सेदारी 18.7% पर रही। ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में 30% सालाना बढ़ोतरी हुई, जबकि इंडस्ट्री का वॉल्यूम 32% बढ़ा। दिसंबर में डेली खर्च 8% बढ़ा, जबकि नवंबर में यह 4% था।
2. पीवीआर (PVR)
ब्रोकरेज फर्म Avendus ने PVR के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 1910 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि 2025 की रिलीज कैलेंडर में हॉलीवुड की 25 मेगा बजट फिल्में शामिल हैं, जो अगले 12 महीनों में रिलीज होंगी। बॉलीवुड भी सफल फ्रेंचाइजी और प्रूवन जॉनर के सीक्वल पर फोकस कर रहा है। मजबूत कंटेंट के कारण टिकट कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। साथ ही, कंपनी का अपने लागत स्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर भी फोकस जारी है।
3. डिफेंस सेक्टर Elara की राय
ब्रोकरेज फर्म इलारा ने डिफेंस सेक्टर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), भारत डायनेमिक्स और गार्डन रीच को अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है। उसने HAL के लिए 5,465 रुपये, BEL के लिए 345 रुपये, भारत डायनेमिक्स के लिए 1,300 रुपये और गार्डन रीच के लिए 1,660 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा क् चौथी तिमाही के दौरान ऑर्डर फ्लो में तेज बढ़ोतरी की उम्मीद है क्योंकि डिफेंस कैपेक्स का लक्ष्य FY25 में पूरा किया जाना है। FY25 में नेवी का बजट 18% बढ़ा है। HAL के इंजन संबंधित समस्याएं मार्च तक समाप्त होने की संभावना है, जिससे FY26 में कंपनी का इनफ्लो ₹1.2 लाख करोड़ तक बढ़ सकता है।
4. डिफेंस सेक्टर पर Nuvama की राय
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने BHEL और Data Patterns को अपना टॉप पिक्स बताया है। उसका कहना है कि भारत के डिफेंस सेक्टर में ‘मेड इन इंडिया’ पर जोर दिया जा रहा है ताकि ग्लोबल सप्लाई चेन पर निर्भरता कम हो सके। साथ ही, आधुनिकरण की बड़ी योजनाएं तय समय से पहले पूरी की जा सके।
5. एविएशन इंडस्ट्री पर Jefferies की राय
जेफरीज ने बताया कि नवंबर 2024 में घरेलू हवाई यात्री में सालाना आधार पर 12% की ग्रोथ रही। इंडस्ट्री ने एक दिन में 5 लाख से अधिक यात्रियों का माइलस्टोन पार किया। IndiGo का ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर 90% तक पहुंचा, जो पांच सालों में दूसरा सबसे बेहतर स्तर है। नवंबर में IndiGo की बाजार हिस्सेदारी 63.6% तक पहुंच गया, जबकि Air India का हिस्सा 27.3% तक गिर गया। SpiceJet और Akasa की बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 3.1% और 4.7% हो गया।
6. टेलीकॉम पर Jefferies की राय
अक्टूबर 2024 में टेलीकॉम सेक्टर का एक्टिव सब्सक्राइबर बेस मंथली आधार पर 68 लाख बढ़ा। 4G/5G सब्सक्राइबर बेस में कमी देखी गई, जो Jio के इनएक्टिव ग्राहकों को हटाने के कारण हुई। Bharti एयरेटल ने डेटा सब्सक्राइबर में ग्रोथ दर्ज की, जिससे प्रीमियम ग्राहकों का बेहतर मिश्रण नजर आया। निकट भविष्य में Bharti एयरटेल और Jio के बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
7. ग्रीनलैम (Greenlam)
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और लेकिन इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 615 रुपये कर दिया है। कंपनी ने FY25 में 18-20% की ग्रोथ का अनुमान दोहराया है। प्लाईवुड सेगमेंट FY26 तक 35-40% उपयोगिता स्तर पर ब्रेक-ईवन कर सकता है। पार्टिकल बोर्ड ऑपरेशंस Q3FY25 से शुरू होंगे और FY26 तक 50% उपयोगिता स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।