Unimech Aerospace IPO: यूनीमेच ऐरोस्पेस का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। आईपीओ खुलने से पहले 18 एंकर निवेशकों से इसने 149.55 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकरबुक के तहत 7 घरेलू म्यूचुअल फंड्स की 10 स्कीमों को 79.77 करोड़ रुपये के शेयर ₹785 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज जब इसका ₹500 करोड़ का इश्यू खुला तो इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला और फटाफट यह ओवरसब्सक्राइब हो गया। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 480 रुपये यानी 61.15% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।
Unimech Aerospace IPO की डिटेल्स
यूनीमेट ऐरोस्पेस के ₹500 करोड़ के आईपीओ में ₹745-₹785 के प्राइस बैंड और 19 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू आज 23 दिसंबर को खुला है और 26 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों को 30 फीसदी समेत इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है जबकि 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। एंप्लॉयीज के लिए 19,108 शेयर आरक्षित हैं। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 31 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।
इस आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 31,84,712 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, मैटेरियल सब्सिडियरी में निवेश, और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी। मैटिरेलियल सब्सिडियरी आईपीओ के पैसों को मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और कर्ज चुकाने में इस्तेमाल करेगी।
Unimech Aerospace के बारे में
वर्ष 2016 में बनी यूनीमेच ऐरोस्पेस एंड मैनुफैक्चरिंग मैकेनिकल एसेंबली, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम्स जैसे कॉम्प्लेक्स टूल्स के साथ-साथ ऐरोइंजन औक एयरफ्रेम प्रोडक्शन के कंपोनेंट्स बनाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 3.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 22.81 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 58.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 140 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 213.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 38.68 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 127.58 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।
पैसे लगाएं या नहीं?
यूनीमेच ऐरोस्पेस एंड मैनुफैक्चरिंग के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल (MRO), डिफेंस, सेमीकंडक्टर और एनर्जी इंडस्ट्रीज में होता है। कारोबारी ग्रोथ की मजबूत संभावनाओं और पियर्स के मुकाबले सस्ते वैल्यूएशन के चलते अधिकतर एनालिस्ट्स ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। एसबीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इश्यू के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से पियर्स के मुकाबले डिस्काउंट पर है। इसके चलते एसबीआई सिक्योरिटीज ने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। बजाज ब्रोकिंग ने भी इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।