Stocks Alert: इस हफ्ते पीएसयू समेत कुछ कंपनियों के राइट्स इश्यू (Rights Issue), डिविडेंड (Dividend), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और बोनस इश्यू (Bonus Issue) की रिकॉर्ड डेट है। इनका फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि रिकॉर्ड डेट पर आपके पोर्टफोलियो में इनके शेयर होने चाहिए। इनकी डिटेल्स नीचे दी रही है तो चेक कर लें ताकि इनका फायदा उठाने से चूक न जाएं। किसी शेयर से इसके भाव में तेजी ही नहीं बल्कि डिविडेंड इत्यादि के ऐलान से भी अच्छा-खासा मुनाफा मिलता है। डिविडेंड के तहत कंपनी अपना मुनाफा बांटती है।
इसके अलावा शेयरहोल्डर्स के पोर्टफोलियो में स्टॉक स्प्लिट के साथ-साथ बोनस इश्यू और राइट्स इश्यू के ऐलान से शेयरों की संख्या भी बढ़ती है। हालांकि हर ऐलान के लिए परिस्थितियां और परिणाम अलग-अलग होते हैं जैसे कि बोनस इश्यू के तहत शेयरहोल्डर्स के पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ती तो है लेकिन ओवरऑल वैल्यू समान ही रहती है क्योंकि शेयर का भाव उसी हिसाब से एडजस्ट हो जाता है जबकि राइट्स इश्यू में शेयरहोल्डर्स को सस्ते भाव में शेयर खरीदने का मौका मिलता है। स्टॉक स्प्लिट की बात करें तो इसमें भी पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ती है लेकिन शेयर का भाव भी उसी हिसाब से एडजस्ट हो जाता है और ओवरऑल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है।
अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता ने इस वित्त वर्ष के चौथे अंतरिम डिविडेंड 8.5 रुपये का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर फिक्स की गई है। कंपनी इस वित्त वर्ष में पहले ही 43.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है।
धनलक्ष्मी बैंक ने राइट्स इश्यू के लिए 27 दिसंबर शुक्रवार का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। इसके तहत शेयरहोल्डर्स को हर 25 शेयरों पर 14 शेयरों को 21 रुपये के भाव में खरीदने का मौका मिलेगा। यह इश्यू 8 जनवरी को खुलेगा और 28 जनवरी 2025 को बंद होगा।
Mazagon Dock Shipbuilders
पीएसयू डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स अपने 10 रुपये की फेस वैल्यू एक शेयरों को 5-5 रुपये की फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में तोड़ेगी। इसकी रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 27 दिसंबर फिक्स की गई है।
दिग्गज सरकारी माइनिंग कंपनी एनएमडीसी के शेयरों पर इस समय कर्नाटक सरकार के ड्यूटी बढ़ाने के फैसलों का दबाव दिख रहा है। इससे पहले कंपनी ने एक शेयर पर दो शेयर बोनस में देने का ऐलान किया था जिसकी रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 27 दिसंबर है।