Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23790-23863पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23958-24045/24094 पर है। वहीं पहला बेस 23473-23528 पर है जबकि बड़ा बेस 23249 (21 Nov low)/23346-23406 (50 WEMA)पर है। 24074 और 23788 के नीचे बिकवाली की रणनीति ने काम किया है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि FIIs की अपनी मंशा साफ कर दी है, ‘Sell and Sell’। कैश, इंडेक्स, स्टॉक फ्यूचर्स तीनों में भारी बिकवाली देखने को मिली और इंडेक्स शॉर्ट अब 1.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट रहा। 23800-24000 पर कॉल राइटर्स का कब्जा, 23500 पर भारी पुट राइटिंग, 23406 (50WEMA) अहम एवरेज है।
अब हमारे सामने एक्सपायरी का हफ्ता है और US बाजारों में पुलबैक भी है। उन्होंने आगे कहा कि 23790-23863 तक किसी रैली पर भरोसा नहीं, रैली में बिकवाली काम करेगी। शॉर्ट कवरिंग और बेस के लिए दो लेवल अहम है पहला 23523 और ऑप्शन बेस 23406 (50WEMA) पर है। ऊपर 23790-23863 के ऊपर ही शॉर्ट कवरिंग/पुलबैक टिकेगा। 23863 के ऊपर टिके तो कुछ शॉर्ट कवरिंग पुलबैक संभव है।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
बैंक निफ्टी पर आज के लिए रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 50970-51140 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51442-51690/51763 पर है। वहीं पहला बेस 50390 (200 DEMA)-50575 के लेवल पर है जबकि बड़ा बेस 49850-50104 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 51700 के नीचे रैली में बिकवाली ने काम किया, दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ। FIIs की बैक में भारी बिकवाली देखने को मिली। HDFC बैंक, एक्सिस बैंक में जोरदार बिकवाली रही है। 51000 पर कॉल राइटर्स का कब्जा, 51500 पर सबसे ज्यादा OI रहा.
उन्होंने कहा कि 50970-51140 तक रैली में बिकवाली करें। 200 DEMA का रास्ता खुला है, फिर 50104-49850 तक जा सकते हैं। 51140 के ऊपर टिके तो 51442 तक का पुलबैक संभव है। 51442-51500 पर पुलबैक का टेस्ट संभव, नहीं टिके तो शॉर्ट करें। 51442-51500 के ऊपर जोरदार शॉर्ट कवरिंग संभव है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।