FIIs trend : भारतीय बाजारों में FIIs की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो रही है। ये सच है की बिकवाली कम हो रही है। सवाल यह है की खरीदारी का दौर कब शुरू होगा! FIIs के एक्शन की पूरी तस्वीर पर नजर डालें तो साफ होता है कि FIIs की ‘कभी हां कभी ना’ का दौर जारी है। इनकी तरफ से अक्तूबर में 1.14 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है। वहीं,नवंबर में FIIs ने भारतीय बाजारों में 46000 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। जबकि दिसबंर में अभी तक इनकी तरफ से 4100 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई है।
दिसंबर महीने में FIIs कहां बुलिश
दिसंबर महीने में FIIs ने फाइनेंशियल, IT और रियल एस्टेट में खरीदारी की है। हालांकि पिछले 3 महीने से FIIs की लगातार चल रही बिकवाली में,FMCG, ऑटो,ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। वहीं, पिछले दो महीनों से FIIs फाइनेंशियल शेयरों पर ज्यादा मेहरबान हैं। अक्तूबर महीने में फाइनेंशियल शेयरों में 26,139 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई थी। लेकिन नवंबर में इन शेयरों में 2505 करोड़ रुपए की खरीदारी हुई। वहीं, दिसंबर में अब तक फाइनेंशियल शेयरों में 7424 करोड़ रुपए की खरीदारी हो चुकी है।
IT: पिछले 2 महीने से FIIs मेहरबान
IT पर भी FIIs पिछले 2 महीने से मेहरबान हैं। अक्तूबर में FIIs ने IT शेयरों में 2899 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। लेकिन नवंबर में इन्होंने वापसी की ओर 5516 करोड़ रुपए के आईटी शेयर खरीदे। दिसंबर में अब तक आईटी सेक्टर में FIIs की तरफ से 6754 करोड़ रुपए की खरीदारी हो चुकी है।
रियल्टी: पिछले 2 महीने से FIIs मेहरबान
पिछले दो महीनों से FIIs रियल्टी शेयरों पर भी मेहरबान नजर आ रहे हैं। अक्टूबर में FIIs ने रियल्टी शेयरों में 1390 करोड़ रुपए की बिकवाली की। लेकिन 2061 में इन्होंने इस सेक्टर में 2061 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। वहीं, दिसंबर में अब तक रियल्टी में FIIs की तरफ से 4689 करोड़ रुपए की खरीदारी देखने को मिली है।
इन सेक्टर को FII की ‘ना’
FIIs ने FMCG, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर से दूरी बनाए रखी है। FMCG सेक्टर में FIIs की तरफ से अक्टूबर में 11582 करोड़ रुपए की बिकवाली नजर आई है। वहीं, नवंबर में FIIs ने FMCG सेक्टर में 5773 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वहीं, 15 दिसंबर तक FIIs ने FMCG सेक्टर में 1655 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।
ऑटो सेक्टर में भी FIIs की भारी बिकवाली देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर में FIIs की तरफ से अक्टूबर में 10440 करोड़ रुपए की बिकवाली नजर आई है। वहीं, नवंबर में FIIs ने ऑटो सेक्टर सेक्टर में 7464 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वहीं, 15 दिसंबर तक FIIs ने ऑटो सेक्टर सेक्टर में 1823 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।
इसी तरह ऑयल एंड गैस में FIIs की तरफ से अक्टूबर में 21444 करोड़ रुपए की बिकवाली नजर आई है। वहीं, नवंबर में FIIs ने ऑयल एंड गैस सेक्टर में 13346 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वहीं, 15 दिसंबर तक FIIs ने ऑयल एंड गैस सेक्टर में 5337 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।