DAM Capital Advisors IPO: डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए बोली लगाने की आज 23 दिसंबर को आखिरी तारीख है। शाम 5 बजे बोली बंद हो जाएगी। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के IPO को अभी तक निवेशकों से करीब 11.88 गुना अधिक बोली मिल चुकी है। DAM कैपिटल एडवाइजर्स का IPO बीते 19 दिसंबर को बोली के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 269 से 283 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर भारी प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं, जो निवेशकों की इस आईपीओ में दिलचस्पी को दिखा रहा है।
DAM कैपिटल एडवाइजर्स के IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के आईपीओ को अभी तक 11.88 गुना अधिक बोली मिल चुकी है। सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगेरी में मिली है, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों का करीब 24.88 गुना अधिक सब्सक्राइब किया है। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपनी कैटेगरी में 12.31 गुना बोली लगाई है। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कैटेगरी 1.30 गुना भरा है।
DAM कैपिटल एडवाइजर्स के IPO का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)
अनलिस्टेड मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, DAM कैपिटल एडवाइजर्स के शेयर सोमवार 23 दिसंबर को अनलिस्टेड मार्केट में 443 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह इसके ऊपरी प्राइस बैंड से करीब 160 रुपये या 56.54% का प्रीमियम है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट फिलहाल इस शेयर के करीब 56.54% के मुनाफे के साथ लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है।
बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का एक अंदाजा पाने के लिए ग्रे मार्केट पर नजर रखते हैं। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं होती है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो। इसकी जगह एक्सपर्ट्स हमेशा निवेशकों को कंपनी के फंडामेंट्ल के आधार पर निवेश का फैसला लेने की सलाह देते है।
IPO के बारे में
धर्मेश मेहता की अगुआई वाली DAM कैपिटल एडवाइजर्स के आईपीओ का साइज 840.25 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, यानी इस आईपीओ से कंपनी के खाते में कोई पैसा नहीं जाएगा। रिेटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ में बोली लगाने की न्यूनतम राशि 14,999 रुपये है। इसके शेयरों का अलॉटमेंट मंगलवार 24 दिसंबर को उम्मीद है। वहीं इसके शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 27 दिसंबर को लिस्ट हो सकती है।
कंपनी के बारे में
DAM Capital Advisors एक इनवेस्टमेंट बैंक है। यह कंपनी ब्रोकिंग सर्विसेज भी ऑफर करती है। यह देश के सबसे तेजी से बढ़ने वाले मर्चेंट बैंकों में से एक है। खासकर 2019 में धर्मेश मेहता के अधिग्रहण करने के बाद इसकी ग्रोथ तेज रही है। आईपीओ और क्यूआईपी के लिहाज से FY21 में इसका मार्केट शेयर 8.2 फीसदी था, जो FY24 में बढ़कर 12.1 फीसदी हो गया। यह कंपनी मुख्य रूप से दो सेगमेंट्स-मर्चेंट बैंकिंग और इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज में ऑपरेट करती है।
मर्चेंट बैंकिंग में इक्विटी कैपिटल मार्केट्स, मर्जर एंड एक्विजिशन, प्राइवेट इक्विटी और स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल एडवायजरी शामिल हैं। कंपनी की कुल इनकम में इनकी हिस्सेदारी 67 फीसदी है। यह प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में सबसे ज्यादा है। इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज में ब्रोकिंग और रिसर्च शामिल हैं। इनकी कुल इनकम में 28 हिस्सेदारी है।