Siemens India shares: सीमेंस इंडिया के शेयरों में गिरावट का सिलसिला सोमवार 23 दिसंबर को भी जारी रहा। निवेशक लगातार इस शेयर में मुनाफावसूली कर रहे हैं। इस बीच कई ब्रोकरेज फर्मों ने भी इस शेयर को लेकर अपना टारगेट प्राइस घटा दिया है। यह प्रतिक्रिया कंपनी के मैनेजमेंट के एक बयान के बाद देखने को मिली है, जिसमें उन्होंने कंपनी की ग्रोथ में आगे कमजोरी का संकेत दिया था। कंपनी के मैनेजमेंट ने 20 दिसंबर को निवेशकों के साथ एक बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में कंपनी ने प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर के स्थिर रहने और डिजिटल इंडस्ट्री के लिए सप्लाई चेन से जुड़ी चिंताओं का संकेत दिया गया था। इसके बाद इसके शेयर उस दिन 10% गिरकर बंद हुए थे।
इलारा कैपिटल ने इस शेयर पर अपनी ‘एक्युम्यूलेट’ की रेटिंग दोहराई है। हालांकि इसका टारगेट प्राइस घटाकर ,670 रुपये प्रति शेयर कर दिया। वहीं नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर की रेटिंग घटाकर ‘होल्ड’ कर दी है और इसका टारगेट प्राइस 8,350 रुपये से घटाकर 7,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
सीमेंस इंडिया ने चौथी तिमाही की अर्निंग्स कॉल में अपने ग्रोथ आउटलुक को प्रभावित करने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। कंपनी ने बड़े HVDC ऑर्डर मिलने में संभावित देरी की बात कही क्योंकि भारत LCC टेक्नोलॉजी को तरजीह देता है, जबकि मूल कंपनी सीमेंस एजी, ग्लोबल स्तर पर VSG टेक्नोलॉजी पर फोकस करने की योजना बना रही है।
रेलवे सेगमेंट में, लोकोमोटिव और ट्रेनसेट के ऑर्डर धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा, इसके लो-वोल्टेज बिजनेस का प्रदर्शन सुस्त रहा है, जिसमें डिस्कॉम के कैपिटल एक्सपेंडिचर जुड़े स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों में सुस्त गतिविधि है। इन कारणों ने कंपनी की शॉर्ट-टर्म अवधि की संभावनाओं कमजोर कर दिया है।
एनालिस्ट्स के साथ बातचीत में कंपनी ने इस बात की पुष्टि किया कि ‘प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है।’ इसके चलते इसके शेयरों को लेकर सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर, बैटरी, सोलर पीवी और इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर अच्छा रहा है। सीमेंस ने कहा कि ऑटोमोटिव और मेटल्स को छोड़कर अधिकांश सेगमेंट में पूंजीगत निवेश का रुझान ऊपर की ओर है।
सुबह 9.35 बजे के करीब, सीमेंस इंडिया के शेयर एनएसई पर 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 6,790.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।े
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।