Unimech Aerospace IPO: यूनिकेम एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से करीब 150 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी के एंकर बुक में कुल 18 निवेशकों ने भाग लिया, जिन्हें कंपनी ने 785 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 19 लाख शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी ने जिन 18 निवेशकों को शेयर आवंटित किए हैं, उसमें से 7 म्यूचुअल फंड है। इन म्यूचुअल फंडों ने अपनी 10 स्कीमों के जरिए इस आईपीओ में निवेश किया है। इनमें ICICI प्रूडेंशियल, एक्सिस म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल, इडलवाइज म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड शामिल हैं। इनके अलावा गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी के एंकरबुर में 15 करोड़ रुपये का निवेश किया। वहीं HSBC, नैटिक्स, कॉप्थॉल मॉरीशस और क्लैरस कैपिटल ग्रुप एजी सहित कई दूसरे विदेशी निवेशकों ने भी इसमें भाग लिया है।
यूनिकेम एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 23 दिसंबर को बोली के लिए खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 745 से 785 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। कंपनी अपने IPO से करीब 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है।
इसमें 250 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। वहीं बाकी 250 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा। आईपीओ का लॉट साइज 19 शेयरों का है। इस तरह रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में होली लगाने के लिए न्यूनतम 14,915 रुपये निवेश करने होगी। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए न्यूनमत लॉट साइज 14 (266 शेयरों) है और उन्हें न्यूनतम 2,08,810 रुपये निवेश करने होंगे।
यूनिकेम एयरोस्पेस ने बताया कि वह IPO के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मशीनरी और इक्विपमेंट खरीदने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को फंड मुहैया कराने और अपने कुछ कर्ज को चुकाने में करेगी।
2016 में कारोबार शुरू करने वाली यह एयरोइंजन और एयरफ्रेम उत्पादन के लिए मैकेनिकल असेंबली, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम जैसे जटिल इक्विपमेंट्स को बनाने के कारोबार में है। कंपनी की अगर वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा 155 फीसदी बढ़कर 58.13 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 125 फीसदी बढ़कर 213.79 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।