Sterling and Wilson Order: BSE 500 में शामिल सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (SWREL) पर वीकेंड में बड़ी अपडेट आई है. कंपनी को गुजरात में 500 मेगावाट (AC) सौर पीवी प्रोजेक्ट के लिए 1200 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानाकीर दी है. गौरतलब है कि दिसंबर में ये कंपनी का दूसरा बड़ा ऑर्डर है. कंपनी को इससे पहले राजस्थान में 396 मेगावाट डीसी क्षमता वाले सोलर प्रोजेक्ट के लिए 504 करोड़ रुपए का ठेका मिला था. बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर पांच फीसदी से अधिक टूटा है.
Sterling and Wilson Order: EPC आधार पर होगा प्रोजेक्ट, तीन साल अवधि
स्टर्लिंग एंड विल्सन की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक गुजरात में 500 MV सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए कंपनी बैलेंस ऑफ सिस्टम (BOS) के डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण करेगी. यह प्रोजेक्ट EPC आधार पर है और इसमें तीन साल के लिए देखरेख और रखरखाव (O&M) अनुबंध भी शामिल है. कंपनी के पास 20.7 GWp का कुल पोर्टफोलियो है. SWREL कंपनी थर्ड पार्टी द्वारा बनाई गई प्रोजेक्ट सहित 7.8 GWp सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के O&M पोर्टफोलियो का मैनेजमेंट भी करती है.
Sterling and Wilson Order: 28 देशों में मौजूद है कंपनी
स्टर्लिंग एंड विल्सन लिमिटेड को राजस्थान से मिले ऑर्डर की बात करें तो शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी पर 396 मेगावाट डीसी सौर पीवी प्रोजेक्ट के लिए सप्लाई, स्थापना और कमीशनिंग की जिम्मेदार होगी. आपको बता दें कि स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड वर्तमान में 28 देशों में मौजूद है और भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में इसका संचालन है.
Sterling and Wilson Order: लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान स्टर्लिंग एंड विल्सन लिमिटेड का शेयर BSE पर 5.13% और 24 अंक टूटकर 443.55 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 4.95 % की गिरावट के साथ 23.10 अंक के साथ 444 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी का शेयर 0.34% गिर चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 828 रुपए और 52 वीक लो 408.35 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 40.29 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. पिछले एक साल में 0.87% रिटर्न दिया है. कंपनी की मार्केट कैप 10.35 हजार करोड़ रुपए है.