Multibagger Stock: कई शेयरों के अच्छे रिटर्न को देखते हुए निवेशक शेयर बाजारों की ओर आकर्षित हो रहे हैं और कम वक्त में मोटी कमाई कराने वाले शेयरों को तलाश रहे हैं। ऐसे शेयरों की लिस्ट में एक नाम PTC Industries का भी है। इस शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 150.96 रुपये से लेकर 11550.25 रुपये तक का सफर तय किया है। इसका मतलब हुआ 7551.20 प्रतिशत का रिटर्न।
PTC Industries क्रिटिकल एप्लीकेशंस के लिए हाई क्वालिटी प्रिसीशन मेटल कंपोनेंट्स बनाती है। यह 60 साल पुरानी कंपनी है। इसके अलावा यह अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Aerolloy Technologies Limited के जरिए एयरोस्पेस और डिफेंस एप्लीकेशंस के लिए टाइटेनियम और सुपरअलॉय कास्टिंग्स की मैन्युफैक्चरिंग भी करती है। बीएसई के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 17300 करोड़ रुपये है।
5 साल में 1 लाख के बने 76 लाख
बीएसई के डेटा के मुताबिक, 5 साल पहले 20 दिसंबर 2019 को PTC Industries के शेयर की कीमत 150.96 रुपये थी। 20 दिसंबर 2024 को शेयर 11550.25 रुपये पर बंद हुआ है। 7551.20 प्रतिशत रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो पैसा 19 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 38 लाख रुपये से ज्यादा, 1 लाख रुपये का निवेश 76.5 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
एक साल में शेयर ने पैसा किया डबल
कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के मुताबिक, पिछले एक साल में PTC Industries का शेयर निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर चुका है। साल 2024 में अब तक कीमत लगभग 75 प्रतिशत मजबूत हुई है। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 15,650 रुपये है, जो 10 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था। अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 12,705.25 रुपये है।
PTC Industries ने 19 दिसंबर को यूके बेस्ड Trac Precision Solutions की 100 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग की खरीद का सौदा पूरा किया। इसके लिए कंपनी ने अक्टूबर में Rcapital Limited, लियाम मार्क बेविंगटन, केविन एंड्रयू मूने और पॉल ब्रायन यंग के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट किया था। Trac Precision Solutions एविएशन, डिफेंस और पावर जनरेशन मार्केट्स के लिए प्रिसीजन-इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में है।