KPI Green Energy Share Price: सोलर एनर्जी कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दे रही है। कौन से शेयरहोल्डर बोनस शेयर के लिए पात्र हैं, यह तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।
बोनस शेयर का ऐलान 14 नवंबर को हुआ था और यह 1:2 के रेशियो में मिलने वाला है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद KPI Green Energy के हर दो शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है।
5 साल में 1 लाख के बनाए 1 करोड़
KPI Green Energy एक मल्टीबैगर है, जिसने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा मुनाफा कराया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले 5 वर्षों में शेयर ने 11800.45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले 20 दिसंबर 2019 को शेयर की कीमत 7 रुपये भी नहीं थी लेकिन 20 दिसंबर 2024 को शेयर लगभग 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 800.90 रुपये पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
कंपनी का मार्केट कैप 10500 करोड़ रुपये है। एक साल में शेयर लगभग 90 प्रतिशत मजबूत हुआ है। इससे पहले KPI Green Energy ने जनवरी 2023 में 1:1 और फरवरी 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे।
कैसे रहे KPI Green Energy के सितंबर तिमाही नतीजे
सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में KPI ग्रीन एनर्जी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 67 प्रतिशत बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 215 करोड़ रुपये था। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 100 प्रतिशत बढ़कर 70 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 35 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।