Multibagger Share: एक स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 वर्षों में शेयरहोल्डर्स को लगभग 1200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। केवल एक साल में निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना हो गया है। यह शेयर है हिमाद्री स्पेशिएलिटी केमिकल (Himadri Speciality Chemical)।
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्पेशिएलिटी कार्बन ब्लैक, कोल तार पिच, रिफाइंड नेफ्थलीन, न्यू एनर्जी मैटेरियल्स, SNF, स्पेशिएलिटी ऑयल्स, पावर आदि शामिल हैं। यह लीथियम आयन बैटरी, पेंट, प्लास्टिक, टायर, एल्यूमीनियम, ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स, एग्रोकेमिकल्स, डिफेंस और कंस्ट्रक्शन केमिकल्स जैसी कई इंडस्ट्रीज को सर्विसेज देती है।
3 साल में 42 से 547 रुपये पर पहुंचा शेयर
बीएसई पर शेयर की कीमत 3 साल पहले 20 दिसंबर 2021 को 42.2 रुपये थी। 20 दिसंबर 2024 को शेयर 546.85 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह रिटर्न बना 1195.85 प्रतिशत। अगर किसी ने 3 साल पहले हिमाद्री स्पेशिएलिटी केमिकल के शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 6 लाख रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये का निवेश लगभग 13 लाख रुपये बन गया होगा।
Himadri Speciality Chemical का मार्केट कैप लगभग 27000 करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले 1 महीने में शेयर 11 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 688.50 रुपये 18 सितंबर 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 265.05 रुपये 21 दिसंबर 2023 को क्रिएट हुआ।
बीएसई पर मौजूद डेटा की मानें तो जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,135.21 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 134.44 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 4,184.89 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 411 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।