Market Outlook: बाजार में 2024 का अंत अच्छे नोट पर होता नहीं दिख रहा है। बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में साल 2025 की शुरुआत कैसी होगी। किन सेक्टर्स में बेहतरीन मौके मिलेंगे। क्या ये गिरावट खरीदारी का मौका है? इन सब पर बात करते हुए Invasset PMS के पार्टनर & हेड ऑफ रिसर्च अनिरुद्ध गर्ग का कहना है कि बाजार पर हमारा नजरिया बियरिश है। हम कुछ चुनिंदा फंड्स मैनेजर्स में होंगे जो बाजार में कैश पोजिशन लेकर बैठे हैं। मेरा मानना है कि बाजार में अभी और थोड़ा गिरावट देखने को मिल सकता है। निफ्टी में रिस्क रिवॉर्ड फेवरेबल होती जा रही है लेकिन मिड-स्मॉलकैप शेयरों में और भी दवाब देखने को मिल सकती है। अनिरुद्ध गर्ग ने कहा कि निफ्टी में मौजूदा स्तर से 8-10 फीसदी की गिरावट और देखने को मिल सकती है। निफ्टी 22,000 का लेवल दिखा सकता है। वहीं मिड और स्मॉलकैप में 15-16 फीसदी की गिरावट संभव है।
ऑटो सेक्टर में और दबाव संभव
अनिरुद्ध गर्ग ने इस बातचीत में आगे कहा कि ऑटो सेक्टर में दिक्कत बनी हुई है। वहीं रियल्टी सेक्टर में भी दबाव देखने को मिल सकता है। आगे इस सेक्टर में दबान देखने को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि कैपेक्स वाली कंपनियों में अब ज्यादा प्रीमियम नहीं है।
फार्मा और आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अगले 6-8 महीने के लिए ये सेक्टर बाजार को स्टेबिलिटी दे सकते हैं। बाकी दूसरे सेक्टर में रेलवे, डिफेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर , कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर की बात करें तो इनमें जैसे -जैसे वैल्यूएशन करेक्ट होंगे वैसे ही धीरे-धीरे इस सेक्टर से भी बाजार को सपोर्ट मिलना शुरु हो जाएंगी।
डिफेंस सेक्टर आगे करेगा अच्छा
डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि डिफेंस सेक्टर भारत का अगले 10 साल का सेक्टर है। इस सेक्टर में बहुत काम होगा। हमारा मानना है कि ये सेक्टर काफी अच्छा करते नजर आएंगे। लेकिन कहीं ना कहीं जिस हिसाब से इस सेक्टर ने पीछे बाजार में लीड किया था वैसी लीडरशिप की इनसे उम्मीद करना थोड़ा मुश्किल होगा। क्योंकि ये सेक्टर डार्लिंग ऑफ द मार्केट बन चुके है। क्योंकि इन्होंने शानदार रिटर्न दिया है। हर जगह हमने इक्विटी मार्केट में बार-बार देखा है अगर कोई भी स्टॉक चाहें वो लॉर्जकैप, मिडकैप या स्मॉलकैप हो अगर वो डार्लिंग ऑफ द मार्केट बन जाते है तो उनको टाइन इन प्राइस करेक्शन देखने के बाद ही वापस रैली आती है। हालांकि इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की टॉपलाइन ग्रोथ बेहतर होगी उनमें कोई कमी नहीं आएगी।
रिटेल निवेशकों को अनिरुद्ध गर्ग की सलाह
रिटेल निवेशकों को सलाह होगी कि अगर कोई लीवरेज बेट्स है या फ्यूचर्स एंड ऑप्शन में आपकी बेंट्स है तो प्लीज उन्हें थोड़ा नजरअंदाज कीजिए। आने वाले 2-3 महीने में बाजार बहुत अच्छे मौके देगा। उस समय जो भी पसंदीदा स्टॉक हो उसमें आप निवेश कीजिएगा। इस बाजार में अपने कैश को बचाकर रखने में ही समझदारी होगी।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।