PTC Industries Share Price: पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 70 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने PTC इंडस्ट्रीज के शेयरों को Buy रेटिंग के साथ 20070 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से प्रति शेयर 8,500 रुपये या करीब 70 फीसदी की तेजी आने का अनुमान जताता है। पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर करीब 11,507 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 74.34 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पीटीसी इंडस्ट्रीज ने हाल ही में ट्रैक प्रेसिजन सॉल्यूशंस (Trac Precision Solutions) का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के बाद अब कंपनी के शेयरों में वैल्यू पिकिंग देखी जा सकती है।
ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रैक प्रेसिजन सॉल्यूशंस की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं में 5-एक्सिस और 3-एक्सिस CNC ग्राइंडिंग तकनीक, इलेक्ट्रो-डिस्चार्ज मशीनिंग (EDM), डीप होल ड्रिलिंग, फ्यूजन वेल्डिंग, एयरफ्लो टेस्टिंग और सरफेस ट्रीटमेंट शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी टर्बाइन ब्लेड्स, नोजल गाइड वेंस और सील सेगमेंट्स जैसे हाई वैल्यू वाले जटिल कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग भी करती है। ऐसे में इसके अधिग्रहण से पीटीसी इंडस्ट्रीज को काफी लाभ होगा।
ट्रैक प्रेसिजन सॉल्यूशं ने कैलेंडर वर्ष 2023 में 2.48 करोड़ पाउंड का रेवेन्यू दर्ज किया था। ICICI सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि इस अधिग्रहण का वित्तीय असर FY26 से दिखना शुरू होगा। ब्रोकरेज ने कहा कि PTC इंडस्ट्रीज पहले ही एडवांस्ड सुपरएलॉय कास्टिंग्स की तकनीक विकसित कर चुकी है, जिसमें सिंगल क्रिस्टल, डायरेक्शनली सॉलिडिफाइड और इक्वि-एक्स्ड ब्लेड्स और वेंस शामिल हैं। Trac का अधिग्रहण PTC को एलॉय डेवलपमेंट से लेकर प्रिसीजन मशीन किए गए रेडी-टू-फिट कंपोनेंट्स तक की एक एंड-टू-एंड सॉल्यूशन देने में सक्षम बनाएगा।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Trac की क्षमताएं, जैसे EDM और फ्यूजन वेल्डिंग, बेहद अनूठी हैं और इन्हें बहुत कम कंपनियां ही प्रदान करती हैं। यह अधिग्रहण भारत में इंजन मैन्युफैक्चरिंग में महत्वपूर्ण अंतर को भरने और घरेलू बाजार में आने वाले MRO (मेनटेनेंस, रिपेयर और ऑपरेशन) अवसरों का लाभ उठाने में मदद करेगा।
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा, “PTC इंडस्ट्रीज ने Trac Precision Solutions Ltd. का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। हमारा मानना है कि Trac की एडवांस्ड मशीनीकरण तकनीक PTC की टाइटेनियम और सुपरएलॉय कास्टिंग क्षमताओं को और मजबूत करेगी।”
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।