Uncategorized

Stock Market News: आज भी भारतीय बाजारों के लिए अच्छी खबर नहीं, फोकस में रहेंगे ये शेयर

 

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में कल की बड़ी गिरावट के बाद आज शुक्रवार (20 दिसंबर) को भी अच्छे संकेत नहीं हैं. ग्लोबल बाजारों में गिरावट है. कल की तेज गिरावट में FIIs ने फिर से जमकर बेचा. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 8700 करोड़ की बिकवाली हुई. आज सुबह गिफ्ट निफ्टी भी 93 अंक गिरकर 23,925 के आसपास चल रहा था. कल अमेरिका में अनुमान से मजबूत GDP आंकड़ों के बाद बाजार शुरुआती मजबूती गंवाकर दिन के निचले स्तरों पर लुढ़क गए. डाओ लगातार 10 दिन गिरने के बाद कल दिन की ऊंचाई से 450 अंक गंवाकर सिर्फ 15 अंक ऊपर हुआ बंद तो नैस्डैक ऊपर से 250 अंक फिसलकर 20 अंक गिर गया.

सुबह डाओ फ्यूचर्स भी 100 अंक कमजोर दिखा. निक्केई सपाट था. मजबूत डॉलर से सोना लगातार छठे दिन कमजोरी के साथ 40 डॉलर टूटकर 2600 डॉलर के पास तो चांदी 4% लुढ़क गई थी. घरेलू बाजार में सोना 950 रुपए गिरकर 75,700 के नीचे तो चांदी 3200 रुपए टूटकर 87200 के पास था, कच्चा तेल हल्की नरमी के साथ 73 डॉलर के नीचे था.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • डाओ 15 अंक मजबूत, नैस्डैक 20 अंक गिरा

 

    • सोना-चांदी, कॉपर लुढ़के, क्रूड $73 के नीचे फिसला

 

    • Accenture के दमदार नतीजे से Infosys, Wipro के ADR उछले

 

    • FIIs की लगातार चौथे दिन कुल `8700 करोड़ की बिकवाली

 

आज की बड़ी खबरें

ग्लोबल IT दिग्गज Accenture ने दमदार Q1 नतीजों के साथ रेवेन्यू गाइडेंस भी बढ़ाया. Infosys और Wipro के ADR में 3 परसेंट का उछाल दिखा. आज IT शेयरों में तेजी दिख सकती है. Hyundai ने इलेक्ट्रिक कार की बैटरी के लिए Exide से करार किया है. Hyundai मेड इन इंडिया EV बैटरी इस्तेमाल करने वाली पहली भारतीय कार कंपनी होगी. सेंसेक्स में आज JSW Steel का आखिरी दिन है. सोमवार से Zomato शामिल होगा.

खबरों वाले शेयर

IT stocks in focus

Accenture raises guidance with good Q1 results

Rose 7% in the US yesterday

~Q1 आय $17.69 billion, up 7.8% qoq ($17.12 billion est)

~सभी मार्केट और इंडस्ट्री ग्रुप में ग्रोथ रही

~FY25 आय ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाकर 4-7% किया (3% to 6% guidance given in last quarter)

~continues to expect GAAP operating margin for fiscal 2025 to be in the range of 15.6% to 15.8%

~Q1 में $1.2 billion (Gen AI) बुकिंग्स

~तिमाही आधार पर रिकॉर्ड Gen AI बुकिंग्स रही

BASF INDIA LTD  

एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस कारोबार के डीमर्जर को सैद्धांतिक मंजूरी

एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस कारोबार अलग से लिस्ट होगा

FY24 अंत तक कुल आय में एग्री सॉल्यूशंस का 14.57% हिस्सा

FY24 अंत में एग्री सॉल्यूशंस से ~2006 Cr की आय

प्रस्तावित डीमर्जर पर स्वतंत्र निदेशकों की कमेटी का गठन

OMC in focus (reports)   

वित्त मंत्रालय को पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रस्ताव भेजा

वित्त मंत्रालय से OMCs के लिए क्षतिपूर्ति की मांग

वित्त मंत्रालय से ~20,000-25,000 Cr की मांग

Hyundai Motor India Ltd/Amara Raja Energy/Exide Ind   

4W में Amara Raja की AGM बैटरी का इस्तेमाल करेगी

Amara Raja के साथ खरीद करार के तहत सप्लाई

Q4FY25 में घरेलू स्तर पर तैयार बैटरी का इस्तेमाल होगा

AGM: Absorbent Glass Mat

Note: मेक इन इंडिया AGM बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली पहली ऑटो मेकर बनी

++

Exide Energy Solutions के साथ बाइंडिंग करार

EVs के लिए बैटरी सेल का उत्पादन, सप्लाई करार

घरेलू बाजार की गाड़ियों में बैटरी का इस्तेमाल होगा

++

MD पद पर Unsoo Kim दोबारा नियुक्त हुए

25 जनवरी 2025 से 3 साल के लिए दोबारा नियुक्ति

BHARTI AIRTEL LTD  

`3626 Cr का भुगतान समय से पहले किया

संचार मंत्रालय को समय से पहले राशि चुकाई

2016 में स्पेट्रम खरीद की राशि का भुगतान

Note: वर्तमान कैलेंडर ईयर में कुल ~28,320 Cr के स्पेक्ट्रम दायित्वों का भुगतान समय से पहले किया

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd  

पहली फास्ट पेट्रोल वेसल के लिए उत्पादन कार्य शुरू

भारत कोर्ट कार्ड के लिए 14 वेसल का ऑर्डर है

Note: प्रोजेक्ट के लिए कुल ~1070 Cr का ऑर्डर है

FPVs: Fast Patrol Vessel

साथ ही NGOPVs की दूसरी शिप के लिए प्लेट कटिंग शुरू हुई

NGOPVs: Next Generation Offshore Patrol Vessels

Titan 

FY25 तक Helios Luxe के 6 स्टोर खोलने की योजना

अगले 2 सैल मे 30 स्टोर खोलने की योजना

क्षमता विस्तार मे कंपनी प्रीमियम ब्रांड पर कर रही है फोकस

GE Vernova T&D India Ltd  

Sterlite Grid 32 से ~400 Cr से अधिक का ऑर्डर

HV इक्विपमेंट सप्लाई, सुपरविजन का ऑर्डर मिला

TBCB प्रोजेक्ट से जुड़ा है ऑर्डर

2 साल में ऑर्डर पूरा करेगी

KPI Green Energy Ltd  

हाइब्रिड-सोलर & विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए MoU किया

जैसलमेर में प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान सरकार के साथ MoU

Cosmo First Ltd  

पेंट प्रोटेक्शन फिल्म्स लॉन्च की

लाइफटाइम वारंटी के साथ लान्च

गाड़ियों के बाहरी हिस्से को सुरक्षित रखता है

प्रोडक्ट का मार्केट ट्रायल जल्द शुरू होगा

InterGlobe Aviation Ltd  

सब्सिडियरी IndiGo IFSC को लोन जारी करने की मंजूरी

IndiGo IFSC को ~366 Cr का लोन जारी करेगी

एयरक्राफ्ट एक्विजिशन के लिए फंड का इस्तेमाल होगा

IndiGo IFSC: InterGlobe Aviation Financial Services IFSC Pvt Ltd

Dhanlaxmi Bank Limited  

राइट्स इश्यू के जरिए शेयर जारी करने को मंजूरी

~21/Sh के राइट्स इश्यू प्राइस पर जारी होंगे

कुल ~298 Cr के शेयर जारी होंगे

8-28 जनवरी तक राइट्स इश्यू खुला रहेगा

Rights Entitlement Ratio: हर 25 शेयर पर 14 शेयर

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,587.50  1.52%  
NIFTY BANK 
₹ 50,759.20  1.58%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 78,041.59  1.49%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,205.30  2.04%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,771.50  1.23%  
CIPLA LTD 
₹ 1,472.05  2.29%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 724.05  2.69%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 812.00  2.50%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,848.25  1.02%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,578.10  1.39%  
WIPRO LTD 
₹ 305.20  2.41%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,288.40  0.12%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 140.68  1.80%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 622.65  1.06%