Stock Market Crash: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेंशन में बेंचमार्क इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में रहे।
30 शेयरों वाला, बीएसई सेंसेक्स 1176.46 अंक या 1.49 प्रतिशत की भारी गिरावट लेकर 78,041.59 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 77,874.59 और 79,587.15 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 364.20 अंक या 1.52% प्रतिशत टूटकर 23,587.50 पर बंद हुआ। निफ्टी50 में आज 23,537.35 और 24,065.80 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के टॉप लूजर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टेक मिहंद्रा, M&M, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, SBI, TCS, L&T, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, NTPC, HDFC बैंक, HUL, कोटक बैंक, सन फार्मा, JSW स्टील, HCL टेक मारुति, एशियन पेंट्स, ITC और ICICI बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 2 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। नेस्ले इंडिया में 0.12 प्रतिशत और टाइटन में 0.07 प्रतिशत की मामूली बढ़त आई।
शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली, सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए
भारतीय शेयर बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखी गई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जहां निफ्टी रियल्टी, निफ्टी सिलेक्ट टेलीकॉम और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो और निफ्टी पीएसयू बैंक भी बुरी तरह प्रभावित हुए, जो 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी50 के 45 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और ट्रेंट में सबसे अधिक गिरावट रही, जिनमें 3.90 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। वहीं, सिर्फ 5 स्टॉक्स डॉ. रेड्डीज लैब, टाइटन, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई बैंक बढ़त के साथ बंद हुए, जिनमें अधिकतम 1.49 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।