Kothari Products Share Price: कोठारी प्रोडक्ट्स के शेयर शुक्रवार को 20 फीसदी उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी का बोर्ड शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार करने वाला है। कोठारी प्रोडक्ट्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड की आगामी 27 दिसंबर को बैठक होगी। इस बैठक में बोनस इश्यू जारी करने पर विचार किया जाएगा। बोर्ड की बैठक में कंपनी की अथॉराइज्ड शेयर कैपिटल को बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।
यह तीसरा मौका होगा जब कोठारी प्रोडक्ट्स अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगा। वहीं पिछले 8 सालों में कंपनी पहली बार बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी ने अभी तक संभावित बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
कोठारी प्रोडक्ट्स ने आखिरी बार 2016 में बोनस शेयर जारी किया था। उस वक्त शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक 2 शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त में दिया था। वहीं 2014 में इसने शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले 2 शेयर मुफ्त दिए थे। कोठारी प्रोडक्ट्स के शेयरों का मौजूदा फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है।
बता दें कि कोठारी प्रोडक्ट्स, कोठारी ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है। फिलहाल इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 600 करोड़ रुपये से अधिक है।
दोपहर 1 बजे के करीब, कोठारी प्रोडक्ट्स के शेयर एनएसई पर 20% की तेजी के साथ 205.06 रुपये पर ऊपरी सर्किट में बंद थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 62 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 230 फीसदी से भी अधिक बढ़ चुका है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।