2025 Market outlook : अगले साल के आउटलुट पर HDFC सिक्टोरिटीज वित्त वर्ष 2026 के लिए लार्ज कैप शेयरों को लेकर बुलिश है। लेकिन मिडकैप-स्मॉलकैप को लेकर को सतर्क है। HDFC सिक्टोरिटीज का 2026 के लिए क्या है आउटलुक इस पर बात करें तो इसने वित्त वर्ष 2026 के लिए निफ्टी का लक्ष्य 26,482 का दिया है। ब्रोरकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में देश की GDP ग्रोथ 6.7 फीसदी रहनी संभव है। रूरल मांग और कैपेक्स बढ़ने से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। महंगाई दर घटकर 4 फीसदी से 4.2 फीसदी के बीच रहनी संभव है।
लार्ज कैप में शेयरों में बेहतर रिटर्न संभव
HDFC सिक्टोरिटीज का कहना है कि 2026 में लार्ज कैप शेयरों में ज्यादा बेहतर रिटर्न संभव है। इस समय मिड और स्मॉल कैप के वैल्युएशन महंगे हैं। कैसे करें फंड एलोकेशन? इस पर अपनी राय देते हुए HDFC सिक्टोरिटीज ने कहा है कि लार्ज कैप में अपने निवेश का 60 लगाएं। मिड & स्मॉल कैप में 40 फीसदी पैसा डालें।
कौन से सेक्टर करेंगे कमाल
HDFC सिक्टोरिटीज का कहना है कि 2026 में बड़े बैंक, आईटी शेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स,रियल्टी और बिल्डिंग मटीरियल से जुड़े शेयर कमाल कर सकते हैं। वहीं, ऑटो, NBFCs, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल और गैस और मिडकैप IT में दबाव देखने को मिल सकता है।
HDFC Sec: 2025 की टॉप पिक
HDFC सिक्टोरिटीज का कहना है कि 2026 में HUL, रिलायंस,बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी,SBI,सोभा,इंडियामार्ट और क्रॉम्प्टन कंज्यूमर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। ये स्टॉक 2026 के लिए HDFC सिक्टोरिटीज के टॉप पिक हैं।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market newsकी सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।