नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस समय जहां गिरावट चल रही है वहीं कुछ स्टॉक निवेशकों को धड़ाधड़ धांसू रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में कई शेयर ऐसे हैं जिनमें अपर सर्किट लग रहा है। इन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों को लखपति और यहां तक की करोड़पति बना दिया है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है।इस शेयर का नाम आयुष आर्ट एंड बुलियन लिमिटेड (Aayush Art and Bullion Ltd) है। इस मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को बहुत कम समय में मालामाल बना दिया है। पिछले कुछ समय में शेयर मार्केट में जहां गिरावट है वहीं इसमें करीब दो महीने से अपर सर्किट लग रहा है। शुक्रवार को भी इसमें 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह तब था जब मार्केट में गिरावट रही। इस शेयर की कीमत 616.85 रुपये है।
दो महीने से कम में दोगुना रिटर्न
इस शेयर ने निवेशकों की रकम को दो महीने से भी कम समय में दोगुना कर दिया है। 29 अक्टूबर को इस शेयर की कीमत 312.25 रुपये थी। अब 616.85 रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो दो महीने से कम समय में इसका रिटर्न 100 फीसदी से ज्यादा रहा। यानी इसने एक लाख रुपये के निवेश को दो लाख रुपये में बदल दिया।
6 महीने में भर दी झोली
इस शेयर ने 6 महीने में निवेशकों की झोली भर दी है। इन 6 महीने में इसने 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले के शेयर की कीमत 112.75 रुपये थी। ऐसे में इसने अभी तक करीब 447 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी इसने 6 महीने में ही एक लाख के निवेश को करीब साढ़े पांच लाख रुपये में बदल दिया है।
वहीं बात अगर एक साल की करें तो इसने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न 1010 फीसदी रहा है। एक आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज यह एक लाख रुपये 11 लाख रुपये में बदल चुके होते। ऐसे में आपको एक साल में 10 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
बना दिया करोड़पति
इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति भी बना दिया है। 5 साल में इसका रिटर्न 4875 फीसदी रहा है। 5 साल पहले एक लाख रुपये का निवेश करीब 49.75 लाख रुपये यानी करीब 50 लाख रुपये में बदल चुका होता।
अगर आपने 5 साल पहले इस कंपनी में दो लाख रुपये निवेश किए होते तो आज आपके वे दो लाख रुपये एक करोड़ रुपये में बदल चुके होते। यानी 5 साल में ही आप करोड़पति बन चुके होते।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी सोने के गहने बेचती है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 802.66 करोड़ रुपये है। कंपनी का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 26.58 करोड़ रुपये रहा। वहीं पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह रेवेन्यू 7.16 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी तेजी आई है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।