Transrail Lighting IPO: ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ को आज 19 दिसंबर को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह पब्लिक इश्यू 1.66 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ को कुल 2.31 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 1.39 करोड़ शेयर हैं। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दांव लगाया है। इश्यू के लिए 410-432 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी का इरादा 838.91 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 23 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा।
Transrail Lighting IPO का कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) – 0.16 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) – 1.62 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स – 2.59 गुना
एम्प्लॉई रिजर्व – 0.55 गुना
टोटल – 1.67 गुना
(19 Dec 2024 | 04:03:00 PM)
Transrail Lighting IPO का GMP
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज 19 दिसंबर को यह इश्यू 177 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 609 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को करीब 41 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।
Transrail Lighting IPO में निवेश करें या नहीं?
ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। रिलायंस सिक्योरिटीज, एसबीआई सिक्योरिटीज, आनंद राठी और केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।
रिलायंस सिक्योरिटीज ने अपने नोट में कहा कि ट्रांसरेल लाइटिंग के पास पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन मार्केट में टर्नकी बेसिस पर कंप्रिहेंसिव सॉल्यूशन प्रदान करने का चार दशकों का ट्रैक रिकॉर्ड है, जिसमें प्रमुख आउटपरफॉर्मेंस प्रोजेक्ट और 200 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे करने का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है।
ब्रोकरेज ने आगे कहा, “इंटरनेशनल और घरेलू क्लाइंट्स की अच्छी ऑर्डरबुक, मजबूत मैनेजमेंट टीम वाले अनुभवी प्रमोटर और लगातार वित्तीय प्रदर्शन के साथ, आने वाले वर्षों में विकास की गति जारी रहेगी। इसलिए, हम इस इश्यू को सब्सक्राइब रेटिंग देने की सलाह देते हैं।”
Transrail Lighting IPO के बारे में
कंपनी अपने IPO से 839 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। पब्लिक इश्यू में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 410-432 रुपये प्रति शेयर है। IPO में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर अजन्मा होल्डिंग्स की ओर से 438.9 करोड़ रुपये के 1.01 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। IPO 23 दिसंबर को बंद होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 27 दिसंबर को होगी।
कंपनी वैश्विक स्तर पर पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। इसकी 58 देशों में मौजूदगी है। ट्रांसरेल लाइटिंग अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 19 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित किए हैं, जबकि नेट इश्यू साइज (कर्मचारियों के हिस्से को छोड़कर) में से आधे शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35% खुदरा निवेशकों के लिए अलग रखे गए हैं। कंपनी के प्रमोटर अजन्मा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, दिगंबर चुन्नीलाल बागड़े और संजय कुमार वर्मा हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
