IOL Chemicals stock split: IOL केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स जल्द ही स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 27 दिसंबर 2024 को होने वाली है, जिसमें इस प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने आज 18 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 3.14 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 405.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2383.15 करोड़ रुपये हो गया है।
IOL Chemicals ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी
IOL केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स ने BSE को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड की बैठक 27/12/2024 को तय की गई है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ बोर्ड द्वारा तय अनुसार 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले फुली-पेडअप मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन/स्प्लिट द्वारा कंपनी की शेयर कैपिटल में बदलाव पर विचार और मंजूर किया जाएगा।
IOL Chemicals का फाइनेंशियल
IOL केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स ने सितंबर 2024 तिमाही में ₹525.75 करोड़ की कंसोलिडेटेड नेट सेल्स दर्ज की, जो 2023 की इसी अवधि में ₹545.30 करोड़ से 3.59 फीसदी कम है। IOLCP का तिमाही नेट प्रॉफिट सितंबर 2023 में ₹37.87 करोड़ से 49.43% घटकर ₹19.15 करोड़ रह गया, जबकि सितंबर 2024 तिमाही के लिए EBITDA ₹48.00 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹71.31 करोड़ से 32.69% कम है। IOL केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स का पोर्टफोलियो डायवर्स है, और इसकी मौजूदगी पेन मैनेजमेंट, एंटी-डायबिटीज, एंटीहायपरटेंसिव और एंटीकंवलसेंट्स में है।
क्या होता है Stock Split
स्टॉक स्प्लिट आम तौर पर किसी कंपनी द्वारा अपने बकाया शेयरों को बढ़ाने के लिए किया जाता है। आमतौर पर जब किसी कंपनी के शेयर बहुत महंगे हो जाते हैं तो छोटे निवेशक उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते। ऐसे में कंपनी अपने शेयरों को स्प्लिट कर देती है। कंपनी छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और बाजार में डिमांड बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का सहारा लेती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।