अमेरिकी फेड की हॉकिश कमेंट्री से बाजार में चौथे दिन तेज गिरावट देखने को मिल रही है। करीब 100 प्वाइंट की रिकवरी के बावजूद निफ्टी 24000 के नीचे नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 600 प्वाइंट फिसला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में एशियन पेंट्स (RED)
अनुज सिंघल ने कहा कि कल भी शेयर RED में लिया था। शेयर बेहद कमजोर दिख रहा है। टॉप मैनेजमेंट के इस्तीफों का असर स्टॉक पर होगा। बाजार को Q2 के बाद Q3 के भी खराब होने की आशंका है। शेयर सभी अहम मूविंग एवरेज के नीचे है। मार्च 2021 के निचले स्तर पर भाव पहुंचा है।
फोकस में टाटा मोटर्स (RED)
अनुज सिंघल के मुताबिक टाटा मोटर्स निफ्टी का सबसे कमजोर शेयर है। टाटा मोटर्स का शेयर शिखर से 36% फिसल चुका है । टेक्निकल चार्ट पर 100 WMA के नीचे आया है। शेयर एक साल के निचले स्तर पर पहुंचा।
फोकस में इंडसइंड बैंक (RED)
अनुज सिंघल इंडसइंड बैंक पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। स्टॉक में हर उछाल में बिकवाली आ रही है। और यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेज के नीचे है। चार्ट पर मार्च 2020 का ट्रेंडलाइन सपोर्ट भी टूटा है।
फोकस में वोडा आइडिया (RED)
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर मंदड़ियों की गिरफ्त में है। शेयर नया 52 Week Low बना सकता है। शेयर सभी मूविंग एवरेज के नीचे है ।
अनुज सिंघल का कहना है कि कमजोर बाजार में भी मजबूत प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। स्टॉक 20 DEMA और 100 DMA सपोर्ट पर खरीदारी देखने को मिली। शेयर कल 50 DMA पर पहुंचा । करीब दोगुनी डिलिवरी खरीदारी रही। एक महीने की ऊंचाई पर भाव पहुंचा है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।
अनुज सिंघल ने कहा कि एचयूएल का शेयर टेक्निकल चार्ट पर बेहद कमजोर नजरआ रहा है। डेली चार्ट पर डेथ क्रॉसओवर बना है। 50 DMA ने 200 DMA को ऊपर से काटा है। शेयर 200 WMA के नीचे भी फिसला है। वायदा में लगातार तीसरे दिन शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिल रहा है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।