Uncategorized

2025 में भी Midcap Stocks भरेंगे जेब!, दिग्गज ब्रोकरेज ने बताया कौन से शेयर खरीदें

 

Market Outlook 2025: घरेलू शेयर बाजारों के लिए फिलहाल गिरावट का दौर चल रहा है. दिसंबर भी खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, लेकिन बाजार में गिरावट नहीं थम रही. इस बीच अगले साल 2025 के लिए मार्केट आउटलुक पर बात होने लगी है. बाजार लगातार दो सालों से बुल रन देख रहा है, ऐसे में ये सवाल है कि अब जब हाई वैल्युएशन के चलते भारतीय शेयर बाजारों में इतनी बिकवाली आई है और आगे कोई बड़ा सपोर्ट नहीं मिल रहा है, तो अगले साल बाजार कैसा परफॉर्म करेंगे और क्या बाजार में फिर से अच्छी तेजी दिखेगी.

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स पर जिसके चलते बाजार को लेकर आगे का आउटलुक अच्छा बताया है, हालांकि, कुछ ध्यान देने वाली बातें भी कही हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि

2023 में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया, तेज रैली दिखाई और 2024 में भी लार्जकैप के मुकाबले बेहतर रिटर्न दिया है. आगे के लिए भी यहां ग्रोथ को लेकर उम्मीद है.

जेफरीज का कहना है कि मिडकैप इंडेक्स वर्तमान में अपने 5 साल के औसत वैल्यूएशन से 24% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी इसके मुकाबले 6% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

EPS ग्रोथ का अनुमान

EPS ग्रोथ के ऊंचे अनुमान हैं. मिडकैप स्टॉक्स में उच्च EPS ग्रोथ (अर्निंग्स पर शेयर ग्रोथ) की उम्मीदें इस प्रदर्शन का मुख्य कारण हैं. वित्त वर्ष 2024-2026 के दौरान NSE मिडकैप का EPS 20% CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ने का अनुमान है. वहीं, निफ्टी का EPS ग्रोथ इस अवधि में 12% CAGR रहने की संभावना है.

लेकिन ब्रोकरेज ने दी ये सलाह

2025 में सतर्कता से स्टॉक्स चुनने की सलाह है. जेफरीज ने 2025 के लिए सिलेक्टिव अप्रोच अपनाने और हर कंपनी का अलग से आकलन (बॉटम-अप अप्रोच) करने की सलाह दी है. हाई वैल्यूएशन और बाजार में अनिश्चितताओं को देखते हुए सही स्टॉक्स का चुनाव निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण होगा.

किन शेयरों है BUY की राय?

जेफरीज ने कुछ मिडकैप स्टॉक्स पर बाय रेटिंग दी है, जो 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. BUY की रेटिंग ऐसे शेयरों पर आई है, जिनमें 2024-2026 के दौरान EPS का CAGR 35% या उससे अधिक रहने की संभावना है:

    • एम्बर इंटरप्राइजेज (Amber Enterprises)

 

    • नायका (Nykaa)

 

    • कोफोर्ज (Coforge)

 

    • एन्टेरो (Entero)

 

    • भारती हेक्साकॉम (Bharati Hexacom)

 

    • सनटेक (Sunteck)

 

डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर

5 साल के औसत PE (प्राइस-टू-अर्निंग्स) रेशियो की तुलना में कुछ स्टॉक्स अभी भी डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. ये शेयर निवेशकों के लिए अच्छे अवसर हो सकते हैं.

    • ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स (ALLCARGO LOGISTICS)

 

    • न्यूजेन (NEWGEN)

 

    • एचईजी (HEG)

 

    • केईआई इंडस्ट्रीज (KEI IND)

 

    • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST BANK)

 

    • बंधन बैंक (BANDHAN BANK)

 

ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) में सुधार की संभावना

जेफरीज का कहना है कि कुछ कंपनियों में ROE एक्सपेंशन यानी रिटर्न ऑन इक्विटी में बढ़ोतरी की संभावना है, जो उनकी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर सकती है.

    • कोलगेट-पामोलिव (COLPAL)

 

    • जुबिलेंट फूडवर्क्स (JUBILANT FOOD)

 

    • वोल्टास (VOLTAS)

 

    • डिलिवरी (DELHIVERY)

 

    • निप्पॉन एएमसी (NIPPON AMC)

 

    • थर्मैक्स (THERMAX)

 

2025 में निवेशक इन बातों का रखें ध्यान?

    • चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करें: उच्च EPS ग्रोथ और बेहतर फंडामेंटल्स वाले स्टॉक्स को प्राथमिकता दें.

 

    • बॉटम-अप अप्रोच अपनाएं: हर कंपनी की वित्तीय स्थिति, बिजनेस मॉडल और ग्रोथ पोटेंशियल का गहराई से विश्लेषण करें.

 

    • लंबी अवधि का नजरिया रखें: बाजार में अस्थिरता के बावजूद, मजबूत फंडामेंटल्स वाले स्टॉक्स बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,951.70  1.02%  
NIFTY BANK 
₹ 51,575.70  1.08%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,218.05  1.20%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,230.45  1.82%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,793.50  0.95%  
CIPLA LTD 
₹ 1,506.55  2.32%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 744.05  1.54%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 832.80  0.64%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,918.55  2.20%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,600.30  0.10%  
WIPRO LTD 
₹ 312.75  0.05%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,286.90  2.07%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 143.26  0.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 629.35  0.58%